यूरिया आपूर्ति में खेल, बेहाल किसानों ने किया सड़क जाम

??????????, ????????? : ???? ??? ???????? ?? ?????? ???? ??? ????? ???? ???? ??? ???? ?? ?? ???? ?????? ??? ?? ??????? ?? ?? ??? ?? ?????? ?? ?? ???? ?????? ?????? ?? ?????? ?? ?????? ????? ?? ???? ?? ??? ???? ???? ??? ?? ??? ?? ??? ????? ?????? ? ???? ?? ???????? ??

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 12:00 AM (IST)
यूरिया आपूर्ति में खेल, बेहाल किसानों ने किया सड़क जाम
यूरिया आपूर्ति में खेल, बेहाल किसानों ने किया सड़क जाम

संवादसूत्र, सुलतानपुर : जिले में समितियों से यूरिया गायब है। उसमें ताला लटका है। जहां है भी वहां पथरीली खाद की आपूर्ति की गई है। उस यूरिया पर किसानों को बड़े-बड़े हथौड़े चलाने पड़ रहे हैं। फिर भी वह नहीं टूटती। लिहाजा किसान अब सड़क पर उतर पड़े हैं। इस क्रम में शुक्रवार को अंबेडकरनगर-कटका मार्ग को किसानों ने जाम कर दिया। प्रभारी गोसाईंगंज सुरेंद्र मिश्र व एसओ पवन राय ने जब उन्हें समझाया-बुझाया तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ।

लम्भुआ संवादसूत्र के अनुसार, नरहरपुर सहकारी समिति पर 400 बोरी यूरिया आई थी, जो किसानों को वितरित कर दी गई है। उसके बाद से समिति पर खाद की आपूर्ति नहीं की गई है। पठखौली समिति पर इस वर्ष कोई खाद नहीं आई।

मोतिगरपुर संवादसूत्र के अनुसार, पदारथपुर उपाध्याय सहकारी समिति, पारसपट्टी, बढ़ौनाडीह आदि समितियों से पखवारेभर से यूरिया नदारद है। जय¨सहपुर संवादसूत्र के अनुसार, विकास खंड में साधन सहकारी समितियों की कुल 10 शाखाएं हैं। जगतपुर बसायतपुर, जय¨सहपुर व अठैसी समिति पर ताला लटकता मिला। बिर¨सहपुर सहकारी समिति पर भी यूरिया नदारद है। यहां तैनात सचिव ने बताया कि 400 बोरी यूरिया आई थी, जो कुछ ही दिनों बांट दी गई। अखंडनगर संवादसूत्र के अनुसार, हरपुर, बिलवाई, रूपाईपुर, रतनपुर के सभी सहकारी समिति बंद पड़े हैं। भदैंया संवादसूत्र के अनुसार, बरुई, छतौना, भदैंया, हनुमानगंज समितियों पर सप्ताहभर से यूरिया खाद नदारद है। सप्ताहभर पहले बरुई व हनुमानगंज में मिलने वाली यूरिया के जमे होने की बात किसानों ने बताई। कूरेभार संवादसूत्र के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से समिति से यूरिया नहीं मिल रही है। जिससे किसान परेशान है। धनपतगंज संवादसूत्र के अनुसार, देहली, ऐंजर, विशावा, कुट्टा, प्रतापपुर आदि सभी साधन सहकारी समितियों से रोजाना किसान बिना खाद निराश होकर लौट रहे हैं।

--------------------

-3900 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति 27 दिसंबर के बाद हुई थी। एक या दो दिन में निर्धारित लक्ष्य के अवशेष यूरिया का रैक जिले में पहुंच रहा है।

-विनय कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी

chat bot
आपका साथी