चालक ने की थी वाहन स्वामी की हत्या

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 09:41 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 09:41 PM (IST)
चालक ने की थी वाहन स्वामी की हत्या

सुल्तानपुर : तीन माह पूर्व दिल्ली से वाहन व चालक समेत एक ट्रक के लापता हो जाने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वारदात में शामिल दो व्यक्ति गिरफ्तार कर लिए गए हैं। जबकि दो अभी भी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक ने मालिक की हत्या कर शव को कुड़वार थानाक्षेत्र में सड़क किनारे फेंक मऊ जिले में वाहन लावारिस छोड़ भाग निकला था। उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, जिसकी तलाश की जा रही है।

बताते चलें कि मई के दूसरे पखवारे में ट्रक संख्या एचआर 38एम/2 के मालिक की पत्‍‌नी की तरफ से दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई कि चालक अरविंद सिंह पुत्र राम अचल ट्रक लेकर लापता है तथा उसके पति भी लापता हैं। बाद में विवेचना के दौरान प्रकरण अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली में दर्ज किया गया और फिर मुकदमा कादीपुर कोतवाली हस्तांतरित कर दी गई। पहले तो पुलिस भी मामले को नहीं समझ पा रही थी, क्योंकि ट्रक चालक के भाई की तरफ से भी उसकी गुमशुदगी की तहरीर कादीपुर कोतवाली में दी जा चुकी थी। जिसमें वाहन स्वामी पर आरोप मढ़े गए थे। सर्विलांस के जरिए कादीपुर पुलिस ने प्रकरण की सघन जांच की। प्रभारी उपनिरीक्षक दीनानाथ मिश्र ने गुरुवार को मामले का राजफाश किया। पुलिस के मुताबिक चालक अरविंद सिंह दिल्ली से ट्रक पर माल लेकर पटना गया था और फिर वहां से माल लादकर जमशेदपुर पहुंचा। जमशेदपुर के चाईबासा के पास ट्रक खराब हो गई तो उसने मालिक सुंदर सिंह को सूचना दी। फोन पर मिली सूचना पर सुंदर सिंह चाईबासा पहुंचे और चालक को ट्रक बनवाने के लिए कुछ रुपये देकर मरम्मत का सामान लेने वापस दिल्ली चले आए। दिल्ली से सामान लेकर जब वे पुन:ट्रक के पास पहुंचे और खुद भी वाहन के साथ हो लिए। 30 मई को गाड़ी मालिक ड्राइवर के साथ उसके गांव लौहारा कोतवाली कादीपुर जिला सुल्तानपुर आए। जहां पर चालक ने लौहारा गांव के हनुमान मिश्र व सुबेदार मिश्र को दिल्ली में नौकरी दिलाने का लालच देकर बुलवाया और चारों लोग अमेठी जिले के मुसाफिरखाना की ओर चल दिए। रास्ते में ट्रक मालिक सुंदर सिंह व अरविंद में विवाद हो गया। 31 मई की रात में अरविंद ने गाड़ी के केबिन में ही लोहे की रॉड से पीट-पीटकर वाहन स्वामी की हत्या कर दी। घटना के बाद शव को सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थानाक्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी हाइवे के किनारे फेंककर ट्रक लेकर आजमगढ़ चला गया। जहां उसे पवन सिंह निवासी अमरपुर थाना करौंदीकला जिला सुल्तानपुर मिले। पवन की मदद से ट्रक पर लदा स्टील वायर एक बाजार में बेच दिया तथा ट्रक को एक पेट्रोल पंप के पास मऊ जिले में लाकर खड़ी कर दिया। उसी दौरान पवन सिंह ने ट्रक के नए ग्यारह टायर को निकालकर अपने ट्रक में लगवा दिया। पेट्रोल पंप मालिक ने कुछ दिन बाद ट्रक पर लिखे दूरभाष नंबरों के जरिए वाहन स्वामी के साले डब्बू से संपर्क साधा। डब्बू ने ट्रक की पहचान की। पुलिस ने सूबेदार मिश्र तथा हनुमान मिश्र को गिरफ्तार कर लिया है। पवन सिंह तथा ट्रक चालक अरविंद सिंह की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी