छह और मरीज पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सुलतानपुर लखनऊ के एसजीपीजीआइ से जारी मेडिकल रिपोर्ट में जिले के छह और लोग कोरोना पॉ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:01 AM (IST)
छह और मरीज पाए गए कोरोना पॉजिटिव
छह और मरीज पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सुलतानपुर: लखनऊ के एसजीपीजीआइ से जारी मेडिकल रिपोर्ट में जिले के छह और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित लोगों में एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं। इन मरीजों को इलाज के लिए केएनआइटी एल वन हॉस्पिटल भेज दिया गया है। अब जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। पॉजिटिव पाए जाने वाले गांवों को सील कर स्वास्थ्य परीक्षण की तैयारी चल रही है.

कुड़वार विकास खंड के प्रतापपुर में एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 19 मई को हरियाणा से जिले में पहुंची कूरेभार के लोकपुर निवासी एक महिला व उसके चार साल के बच्चे को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 20 मई को इन लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया था। कुड़वार विकास खंड के अलीगंज स्थित बहमदपुर गांव का रहने वाला युवक आठ मई को मुंबई से जिले में पहुंचा था। संदिग्ध पाए जाने पर उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखकर ब्लड सैंपल को जांच के लिए एसजीपीजीआइ भेजा गया था। इसके अलावा एक युवक व मुंबई से आए लम्भुआ के वैनी गांव कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए किशोरी सहित दो में कोरोना पॉजिटिव लक्षण पाया गया है। गांव में आवश्यक वस्तुओं की आपूíत के लिए पास जारी किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी