पुलिस भर्ती में होमगार्डों ने मांगा आरक्षण

संवादसूत्र, सुलतानपुर :पुलिस भर्ती में होमगार्डों ने आरक्षण मांगा है। स्थानीय होमगार्ड जवान नेजनसूचन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 10:39 PM (IST)
पुलिस भर्ती में होमगार्डों ने मांगा आरक्षण
पुलिस भर्ती में होमगार्डों ने मांगा आरक्षण

संवादसूत्र, सुलतानपुर :पुलिस भर्ती में होमगार्डों ने आरक्षण मांगा है। स्थानीय होमगार्ड जवान नेजनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से पहले

सूचना मांगी और अब मुख्यमंत्री से भर्ती में पांच फीसद आरक्षण का जिक्र

करते हुए इसका लाभ प्रदान करने की मांग की है। महेदवा निवासी होमगार्ड सत्येंद्र ¨सह व मो.परवेज ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में जिक्र किया है कि पुलिस भर्ती में होमगार्डों के लिए पांच फीसद आरक्षण निर्धारित है। इसके बावजूद जिले में होमगार्ड अभ्यर्थियों को बुलाया नहीं गया और न ही सूचना से अवगत कराया गया। आरटीआइ से मांगी गई सूचना में बोर्ड के जनसूचना अधिकारी ने अलबत्ता अवगत कराया है कि पुलिस भर्ती में उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा प्रचलित प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इस स्थिति में कोई सूचना दिया जाना संभव नहीं है।

chat bot
आपका साथी