Good News: भक्तों को वैष्णो देवी का दर्शन कराएगी ये स्पेशल ट्रेन, इन 13 स्टेशनों पर होगा ठहराव Sultanpur News

वाराणसी-कटरा के बीच लगाएगी पांच फेरे। सुल्तानपुर समेत 13 स्टेशनों पर होगा ठहराव।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 06:00 PM (IST)
Good News: भक्तों को वैष्णो देवी का दर्शन कराएगी ये स्पेशल ट्रेन, इन 13 स्टेशनों पर होगा ठहराव Sultanpur News
Good News: भक्तों को वैष्णो देवी का दर्शन कराएगी ये स्पेशल ट्रेन, इन 13 स्टेशनों पर होगा ठहराव Sultanpur News

सुल्तानपुर, जेएनएन। मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। उत्तर रेलवे ने उन्हें विशेष ट्रेन की सौगात दी है, जो छह अक्टूबर से पांच नवंबर तक वाराणसी-कटरा के बीच पांच फेरे लगाएगी। सप्ताह में दो दिन रविवार और मंगलवार को इसका संचालन होगा। सुल्तानपुर समेत रूट के कुल 13 रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में गाड़ी का ठहराव होगा।

06, 13, 20, 27 अक्टूबर व 03 नवंबर को रात 11:30 बजे ट्रेन संख्या 04612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए रवाना होगी। सोमवार को रात में 12:21 बजे सुलतानपुर और मंगलवार भोर में करीब तीन बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन पहुंचेगी। जबकि 08, 15, 22, 29 अक्टूबर व 05 नवंबर को सुबह 6:00 बजे वाराणसी जंक्शन से गाड़ी संख्या 04611 कटरा के लिए प्रस्थान करेगी। सुबह 8:26 बजे सुलतानपुर पहुंचेगी और दो मिनट के बाद गंतव्य को रवाना हो जाएगी। रात करीब एक बजे ट्रेन कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक जनरल, स्लीपर व एसी बोगियों की सुविधा यात्रियों इस विशेष ट्रेन में मिलेगी। सभी आरक्षित श्रेणियों में सीट उपलब्ध है। 

इन स्टेशनों पर भी रुकेगी ट्रेन

सुलतानपुर जंक्शन के अलावा लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, पानीपत जंक्शन, अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी व उधमपुर रेलवे स्टेशनों पर भी ट्रेन का ठहराव होगा।    

chat bot
आपका साथी