जल्द खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र

सुल्तानपुर : जिलेवासियों के लिए खुशखबरी है। लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अब दूसरे जिलों में भटकना

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 09:47 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 09:47 PM (IST)
जल्द खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र

सुल्तानपुर : जिलेवासियों के लिए खुशखबरी है। लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अब दूसरे जिलों में भटकना नहीं पड़ेगा। क्योंकि जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने का रास्ता साफ हो गया है। विदेश मंत्री ने इसकी मंजूरी देने के साथ केंद्रीय पासपोर्ट अधिकारी को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए स्थानीय सांसद वरुण गाधी ने बीते आठ सितंबर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखा था। जिसके उपरांत स्वराज ने तीन अक्टूबर को पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही केंद्रीय पासपोर्ट अधिकारी को सुल्तानपुर में केंद्र खोलने के लिए कवायद शुरू करने का निर्देश दिया और उम्मीद जताई है कि जल्द ही सेवाकेंद्र की स्थापना करा दी जाएगी। पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापना की मंजूरी मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष करुणाशंकर द्विवेदी, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, डॉ.सीताशरण त्रिपाठी, डा.आरए वर्मा, रामभुवन मिश्रा, चंद्रभद्र सिंह, हृदयराम वर्मा, ओमप्रकाश पांडेय, सुशील त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, दयाराम अटल, विजय सिंह रघुवंशी, संजय सोमवंशी, सतपाल सिंह, जगजीत सिंह, आशा गौड़, कोकिला तिवारी, रेखा निषाद आदि ने खुशी जताई है।

chat bot
आपका साथी