हाईडिल कॉलोनी में खुला विजिलेंस थाना

सुलतानपुर : बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने की कवायद के तहत जिले में विजिलेंस थाने की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 11:18 PM (IST)
हाईडिल कॉलोनी में खुला विजिलेंस थाना
हाईडिल कॉलोनी में खुला विजिलेंस थाना

सुलतानपुर : बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने की कवायद के तहत जिले में विजिलेंस थाने की स्थापना कर दी गई है। शहर के दरियापुर मुहल्ला स्थित हाईडिल कॉलोनी परिसर में गुरुवार को विजिलेंस थाने का शुभारंभ किया गया। थाना प्रभारी व सिपाहियों ने दोपहर बाद अधीक्षण अभियंता कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया।

शासन के निर्देश पर चालाए जा रहे बिजली चोरी रोको अभियान के अंतर्गत गत दिनों जिले के विभिन्न इलाकों में भारी मात्रा में चोरी पकड़ी गई थी। इस अभियान के दौरान बिजली कर्मचारियों व अधिकारियों को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता था। जिसके चलते अधिकारियों ने सुलतानपुर मंडल में विजिलेंस थाने की स्थापना किए जाने की मांग शासन से की थी। अधीक्षण अभियंता अनूप चंद्रा ने बताया कि उपनिरीक्षक सदाशिव मौर्य थाने के प्रभारी बनाए गए हैं। उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अब बिजली चोरी से संबंधित मामलों को इसी थाने पर दर्ज किया जाएगा। जिले में विजिलेंस थाना खुलने से मास रेड अभियान को बल मिलेगा। छापेमारी के दौरान विजलेंस टीम भी मौजूद रहेगी।

chat bot
आपका साथी