असलहे के बल पर गैस एजेंसी के वितरक से दिनदहाड़े लूटपाट

कूरेभार (सुलतानपुर) बेखौफ बदमाशों ने प्रतापपुर महमूदपुर गांव के पास गुरुवार की दोपहर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:34 PM (IST)
असलहे के बल पर गैस एजेंसी के वितरक से दिनदहाड़े लूटपाट
असलहे के बल पर गैस एजेंसी के वितरक से दिनदहाड़े लूटपाट

कूरेभार (सुलतानपुर): बेखौफ बदमाशों ने प्रतापपुर महमूदपुर गांव के पास गुरुवार की दोपहर इंडेन गैस सिलिडर वितरक से असलहे के बल पर 25 हजार रुपये लूट लिए और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

बीठलपुर गांव निवासी वृजेंद्र कुमार मिश्र ने गुरुवार की सुबह अयोध्या जनपद के निधियांवा स्थित गैस एजेंसी से तीन पहिया वाहन पर 40 सिलिडर लोड किया था। रास्ते में उसने 25 सिलिडर की बिक्री कर दी। बचे हुए सिलिडर को लेकर वह प्रतापपुर महमूदपुर गांव के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। वह कुछ समझ पाता की पीछे बैठे बदमाश ने उस पर तमंचा तान दिया और 25 हजार कैश छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। पीड़ित चालक एजेंसी पर पांच साल से वितरक नौकरी कर रहा है।

---

सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

लूट की घटना को लेकर गोसाईंगंज व कूरेभार की पुलिस करीब दो घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही है। दोनों ही थाने की पुलिस अपने यहां का मामला न होना बताकर पल्ला झाड़ते नजर आए। पीड़ित को भी मुकदमा दर्ज कराने के लिए कभी इधर तो कभी उधर दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ रहा था। आखिरकार गूगल मैप पर देखने के बाद कूरेभार पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष श्रीराम पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही लूट की घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी