उड़नदस्ता टीम को एप पर अपलोड करनी होगी रिपोर्ट

सुलतानपुर कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन की अध्यक्षता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 11:57 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 11:57 PM (IST)
उड़नदस्ता टीम को एप पर अपलोड करनी होगी रिपोर्ट
उड़नदस्ता टीम को एप पर अपलोड करनी होगी रिपोर्ट

सुलतानपुर: कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन की अध्यक्षता में बैठक की गई। उड़नदस्ता व निगरानी टीम के सदस्यों को विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि उड़नदस्ता टीम को रिपोर्ट तत्काल एप पर अपलोड करनी होगी।

वरिष्ठ कोषाधिकारी वरुण खरे ने सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन समिति, उड़नदस्ता, स्थायी निगरानी टीम व व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मिनट टू मिनट प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में उड़नदस्ता टीम को करना होगा। शिकायत मिलने पर 15 से 30 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर टीम द्वारा रिपोर्ट एप पर अपलोड करनी होगी। यदि शिकायत फर्जी पाई जाती है तो कारण लिखते हुए ससमय उसका निस्तारण भी होना चाहिए। सभी गाड़ियों में जीपीएस लगाया जाएगा, ताकि मूवमेंट का पता लगाया जा सके। मोबाइल बंद करने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-------------

मतदेय स्थलों पर व्यवस्थाएं करें मुकम्मल

सेमरी बाजार (सुलतानपुर) : निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम जयसिंहपुर अरविद कुमार ने शुक्रवार को तहसील सभागार कक्ष में विधानसभा चुनाव को लेकर सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। सभी अधिकारियों को निष्पक्षता और पारदर्शितापूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सुपरवाइजरों से बूथों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप समेत अन्य व्यवस्थाएं समय से पूरी करने की बात कही। बैठक में तहसीलदार हृदयराम तिवारी, नायब तहसीलदार संध्या यादव, रजिस्ट्रार कानूनगो लालचंद्र श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक अनिल यादव, सर्वेश यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी