सामान्य रूप से बीमार लोगों का भी होगा मेडिकल परीक्षण

सुलतानपुर कोरोना वायरस रोकने के लिए स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड में है। परदेश से आने वाले प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 09:22 PM (IST) Updated:Sat, 11 Apr 2020 06:07 AM (IST)
सामान्य रूप से बीमार लोगों का भी होगा मेडिकल परीक्षण
सामान्य रूप से बीमार लोगों का भी होगा मेडिकल परीक्षण

सुलतानपुर : कोरोना वायरस रोकने के लिए स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड में है। परदेश से आने वाले प्रवासियों की तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है। इसके साथ गांव-गांव टीमें भ्रमण कर बाहर से आने वालों का पता लगा रही है। वहीं अब स्वास्थ्य विभाग सामान रूप से बीमार व्यक्तियों का भी मेडिकल परीक्षण करेगा। कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर लोगों को 14 दिनों के लिए होम या फिर शेल्टर में क्वारंटाइन किया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर घर-घर जाकर लोगों की जांच के लिए सीएचसी व पीएचसी के डाक्टर को निर्देशित किया गया है। जिले में अभी तक करीब 16 हजार पांच सौ लोगों की मेडिकल जांच की जा चुकी है। विदेश व परदेस से आने वाले लोगों को भी जांच के बाद क्वारंटाइन किया गया। कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से रोका जा सके इसलिए ग्रामीण स्तर पर भी लोगों की जांच के लिए 56 टीम बनायीं गई है। सीएमओ डा. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि यह टीमें सभी सीएचसी अधीक्षक की निगरानी में काम करेंगी।

chat bot
आपका साथी