मुंतशिर ने जीता आइफा, गदगद हुए सुलतानपुरवासी

संवादसूत्र, सुलतानपुर : चर्चित फिल्मी नग्मे मेरे रश्के कमर..के रचयिता बॉलीवुड के प्रख्यात गीतकार व ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 10:03 PM (IST)
मुंतशिर ने जीता आइफा, गदगद हुए सुलतानपुरवासी
मुंतशिर ने जीता आइफा, गदगद हुए सुलतानपुरवासी

संवादसूत्र, सुलतानपुर : चर्चित फिल्मी नग्मे मेरे रश्के कमर..के रचयिता बॉलीवुड के प्रख्यात गीतकार व लेखक मनोज मुंतशिर को दूसरी बार फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिष्ठित आइफा अवार्ड मिलने पर सोमवार को सुलतानपुर वासियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विभिन्न संगठनों व संगीत जगत के लोगों ने तीन साल के भीतर दूसरी बार उन्हें यह सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की और रोटरी क्लब ने शीघ्र ही नगर आगमन पर उनके सार्वजिनक अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है।

विदित हो कि प्रख्यात गीतकार मनोज मुंतशिर यूं तो अमेठी के गौरीगंज कस्बे के मूलनिवासी हैं, लेकिन उनका बचपन पढ़ाई, लिखाई सबकुछ सुलतानपुर शहर में बीता है। यही रहकर उन्होंने हाईस्कूल, इंटर व स्नातक की पढ़ाई पूरी की। जब शनिवार की रात आइफा अवार्ड की घोषणा हुई तो सूचना माध्यमों के जरिए मिलने वाली इस खबर से लोग गदगद हो उठे। उनके अत्यंत निकटस्थ युवा कवि रितेश ¨सह रजवाड़ा, रमेश चंद्रा व संदीप कुमार आदि ने सोशल साइट पर अपनी खुशी साझा की। इसे जिलेवासियों के लिए भी गौरव का विषय बताया। रोटरी क्लब अध्यक्ष नीरव पांडेय ने बताया कि पहले भी हमनें मनोज के सम्मान में बृहद कार्यक्रम आयोजित किए थे। अब एक बार फिर विदेश से वापसी पर उनका सम्मान किया जाएगा। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक राणा, लाल पद्माकर ¨सह ने भी संगठन की ओर से खुशी जाहिर करते हुए लोगों को मिठाइयां बांटी। इस मौके सुब्रत ¨सह, टीबी पाठक, मानस तिवारी, डीसी पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी