मतदाता बनने बूथों पर पहुंचे लोग

???? ?? ???? ??? 23 ??????.5 ?? 9 ?? ??? ------------------- ???????-???? ???? -????????? ????? ?????? ???? ??????????, ????????? : ?????? ?????? ????????? ??? ????? ?? ?????? ???? ??? ??? ?????? ?? ??? ?????? ?? ????? ?? ????? ?? ???? ?????? ?????? ????????? ?????? ?? ????? ????? ???? ?? ???? ?? ?? ????? ???????? ?? ????? ?? ??????? ??? ????? ?????? ?? ?????? ???? ?? ??? ?????-6 ???? ?????? ??? ???? ????? ?? ???? ?? ??? ?????-6, 7, 8 ? ?? ???? ?? ??????????? ???? ???

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:44 PM (IST)
मतदाता बनने बूथों पर पहुंचे लोग
मतदाता बनने बूथों पर पहुंचे लोग

सुलतानपुर : मतदाता सूची में हुई त्रुटियों के सुधार व नाम जुड़वाने के लिए रविवार को बूथों पर लोगों की भीड़ उमड़ी। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दूसरे विशेष दिवस पर जिले के मतदान केंद्रों पर बीएलओ की मौजूदगी में लोगों ने मतदाता बनने के लिए फार्म-6 भरा। तकरीबन चार हजार लोगों ने जिले भर में फार्म-6, 7, 8 ए को भरने की औपचारिकताएं पूरी कीं।

नगर में चार मतदान केंद्रों जीजीआइसी, रामलीला मैदान, नगर परिषद परिसर और जीआइसी केंद्र पर फार्म-6 भरने के लिए युवाओं की आमद हुई। जिले में कुल 1289 मतदान केंद्रों पर 2190 बीएलओ ड्यूटी पर लगाए गए, जिन्होंने पुनरीक्षण अभियान के तहत नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फार्म-6 भरवाया गया। फार्म-7 के तहत मृतक व अस्थायी रूप से बाहर हुए मतदाताओं का नाम काटना तथा फार्म-8 के तहत नामों में संशोधन तथा वोटर के शिफ्ट होने की कार्रवाई की गई। अखंडनगर संवादसूत्र के अनुसार, यहां बने सात मतदान केंद्रों पर बीएलओ संगीता पांडेय, नीलम ¨सह, उर्मिला देवी आदि ने आए लोगों को फार्म 6, 7 व 8 उपलब्ध कराया। कुल 162 फार्म भरे गए। गोसाईगंज संवादसूत्र के अनुसार डीहढग्गूपुर मे बीएलओ मिथलेश मंजू ने लोगों को फार्म भरने में सहायता की। मोतिगरपुर संवादसूत्र के अनुसार, पारसपट्टी, बढ़ौनाडीह आदि मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी रही। धम्मौर संवादसूत्र के अनुसार जूनियर हाईस्कूल धरमैतेपुर सहित धम्मौर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने फार्म भरे। यहां बीएलओ संतोष यादव, सुधा द्विवेदी, रेखारानी आदि मौजूद रहे। करौंदीकला संवादसूत्र के अनुसार बांगरकला में बीएलओ ¨बदू ¨सह ने फार्म भरने में सहायता की। जय¨सहपुर संवादसूत्र के अनुसार मॉडल पब्लिक स्कूल ¨छदवारी में बीएलओ मंजू पाल ने सभी प्रारूपों के फार्म लोगों को उपलब्ध कराए। यहां तीन सौ लोगों ने नाम बढ़ाने के लिए आवेदन किया। कूरेभार संवादसूत्र के अनुसार कस्बे की प्राथमिक पाठशाला में बीएलओ कृष्ण कुमारी, चंद्रकला आदि ने पुनरीक्षण प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूरी की।

कोट

पुनरीक्षण के विशेष अभियान दिवस पर बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचे। उनकी मदद के लिए बीएलओ ड्यूटी पर थे। ऑनलाइन आवेदन भी हुए हैं।

-हर्षदेव पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन

chat bot
आपका साथी