पात्रों को नहीं मिल रहा किसान सम्मान निधि व सरकारी राशन

किसानों के पंजीकरण में खासी अनियमितता का मामला सामने आया है। काफी संख्या में किसान अभी भी पंजीकरण से वंचित है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 12:21 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 12:21 AM (IST)
पात्रों को नहीं मिल रहा किसान सम्मान निधि व सरकारी राशन
पात्रों को नहीं मिल रहा किसान सम्मान निधि व सरकारी राशन

सुलतानपुर : भारतीय किसान यूनिटी (यूनियन) के बैनर तले स्थानीय किसान समस्याओं पर मंथन किया गया। कस्बे के शिव मंदिर पर आहूत इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवश्याम उपाध्याय ने की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली रकम कई पात्र किसानों तक नहीं पहुंच पा रही है। किसानों के पंजीकरण में खासी अनियमितता का मामला सामने आया है। काफी संख्या में किसान अभी भी पंजीकरण से वंचित है। तहसील अध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने कहा कि तहसील के कोटेदार घटतौली कर रहे हैं। गरीब राशन कार्ड धारकों को कम मात्रा में राशन वितरित किया जा रहा है, जबकि उनसे पूरा रकम वसूला जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कोरोना महामारी की वजह से लागू शारीरिक दूरी नियम खत्म होने पर किसान पंचायत लगाई जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण जीत पांडेय, राजेश कुमार उपाध्याय, प्रमोद गिरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी