फेल रही आपातकालीन एंबुलेंस सेवा, मरीज परेशान

??????????, ????????? : ????????? ???????? ???? ?????? ?? ???? ??? ???? ??? ?? ??? ???? ???? ????? ?? ??? ?? ??? 108 ? 102 ???? ?? ?????? ??? ???? ???? ? ???? ????????? ??? ?? ??? ???? ???, ??? ??? ???? ?? ???? ????? ?????? ?????????? ?? ????? ???? ????? ????? ??????? ?? ???? ???????? ? ???? ?????? ?? ???? ??? ??????? ???????? ????

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 11:46 PM (IST)
फेल रही आपातकालीन एंबुलेंस सेवा, मरीज परेशान
फेल रही आपातकालीन एंबुलेंस सेवा, मरीज परेशान

संवादसूत्र, सुलतानपुर : आपातकालीन एंबुलेंस सेवा बुधवार को जिले में पूरी तरह से फेल रही। सुबह साढ़े दस बजे के बाद 108 व 102 नंबर से संपर्क टूट गया। मरीज व उनके रिश्तेदार काल पर काल करते रहे, मगर बात नहीं हो सकी। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। गंभीर रोगियों को निजी एंबुलेंस व अन्य साधनों से किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया।

गत करीब छह माह से जिले में सरकारी एंबुलेंस सेवाएं बदहाल चल रही हैं। चालक व ईएमटी मरीजों के तीमारदारों से खुलेआम वसूली कर रहे हैं। फर्जी केस रजिस्टर में दर्ज कर सरकार को हर माह लाखों-करोड़ों का चूना लगाने का मामला भी बीते दिनों सरेआम हुआ था। अब इस इमरजेंसी सर्विस का हेल्पलाइन नंबर भी फेल हो गया है। प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा लांच होने के छह साल बाद बुधवार को पहली बार ऐसी स्थिति पैदा हुई कि करीब आठ घंटे तक सेवा पूरी तरह से ठप रही। कादीपुर क्षेत्र के बिजेथुआ निवासी रामसुंदर ने बताया कि उनके रिश्तेदार राजदेव को तेज पेट दर्द हो रहा था देर तक प्रयास करने के बाद भी जब 108 नंबर पर बात नहीं हो सकी तो मजबूरी में निजी वाहन से जिला अस्पताल जाना पड़ा।

-----

108 एंबुलेंस सर्विस के आईटी सिस्टम का सर्वर डाउन होने से समस्या उत्पन्न हुई है। जबकि हाई रिस्क प्रेग्नेंसी दिवस की वजह से 102 सेवा का नेटवर्क हर माह की नौ तारीख को व्यस्त रहता है। जल्द ही सेवाएं बहाल होने की संभावना है।

-आशीष मिश्रा, ईएमई।

chat bot
आपका साथी