बिजली संकट से मचा हाहाकार

By Edited By: Publish:Sun, 24 Aug 2014 09:12 PM (IST) Updated:Sun, 24 Aug 2014 09:12 PM (IST)
बिजली संकट से मचा हाहाकार

सुल्तानपुर : जिले में बिजली का रोस्टर ध्वस्त हो चुका है। शनिवार को रात भर शहर के दर्जनों मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहे। उमस भरी प्रचंड गर्मी ने लोगों की नींद हराम कर दी। बेहाल लोगों ने रात सड़क एवं छतों पर टहलते हुए गुजारी। रविवार को दिन में भी घंटों कटौती ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बिजली की अनापूर्ति से पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ गई।

शहर समेत ग्रामीणांचल में बिजली संकट ने आमजनों को त्रस्त कर दिया है। शनिवार की दोपहर बाद से ही रोस्टर ताक पर रखकर अंधाधुंध कटौती से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शनिवार की रात शहर के चौक, सिविल लाइन, घंटाघर, पुरानी बाजार, पल्टन बाजार, दरियापुर, मेजरगंज, पारकीसगंज, लखनऊनाका, पंचरास्ता, मालगोदाम, रुद्रनगर, इलाहाबाद रोड, खैराबाद, शास्त्रीनगर समेत दर्जनों मोहल्ले मध्यरात्रि के बाद तक अंधेरे में डूबे रहे। उमस भरी प्रचंड गर्मी से त्रस्त लोग सड़कों एवं छतों पर घूमते नजर आए।

इनसेट.नहीं उठे अभियंताओं के मोबाइल

सुल्तानपुर : शनिवार की शाम सात बजे के बाद बिजली की आंखमिचौली शुरू हो गई। मात्र दो-चार मिनट ही ठहरने के बाद बिजली गुल हो जाया करती। ये सिलसिला देर रात तक चलता रहा। जब शहरवासियों ने अभियंताओं के सीयूजी मोबाइल पर संपर्क साधने की कोशिश की तो रिंग जाती रही। फोन नहीं उठा।

इनसेट.पेयजल आपूर्ति भी चरमराई

सुल्तानपुर : लगातार बिजली की कटौती ने शहर की पेयजल आपूर्ति पर विपरीत असर डाला। रविवार को सुबह से ही सार्वजनिक हैंडपंप पर पानी के लिए लोगों की कतार लगी रही। सबसे बदतर स्थिति नजर आई सिविल लाइन, नेशनल सिनेमा रोड, लखनऊनाका, दरियापुर, खैराबाद आदि मोहल्लों में। पालिका के तमाम नलकूप बिजली न होने से ठप पड़ गए।

इनसेट.ग्रामीणांचल का रोस्टर बदला

सुल्तानपुर : ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का नया रोस्टर जारी कर दिया गया है। जिसके तहत कुल दस घंटे बिजली दी जाएगी। रात 3.45 से सुबह 9.45 व दिन में 2.15 से शाम 6.15 तक आपूर्ति की जाएगी।

chat bot
आपका साथी