मालगाड़ी से साढ़े तीन करोड़ रुपये के पुर्जे गायब

By Edited By: Publish:Tue, 15 Oct 2013 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2013 09:42 PM (IST)
मालगाड़ी से साढ़े तीन करोड़ रुपये के पुर्जे गायब

सुल्तानपुर : लोको में खड़ी मालगाड़ी के 51 डिब्बों से 408 बुश चोरी हो गए। एक बुश की कीमत 86000 रुपये बताई जाती है। जानकारी मिली तो ट्रेन को पहले स्टेशन के यार्ड में खड़ा किया गया, फिर मामला छिपाने के लिए बंधुआ स्टेशन के रनिंग टै्रक पर ले जाया गया। तीन माह से लगभग साढ़े तीन करोड़ के पुर्जे चोरी होने पर पर्दा डाला जा रहा है। कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन इतने दिनों से ट्रेन क्यों खड़ी है, इस पर सभी चुप्पी साधे हैं।

चुनार से गिट्टी लादकर 51 डिब्बों की मालगाड़ी जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में यहां आई थी। उसे लोको में खड़ा किया गया था। वहां गिट्टियां उतारने के दौरान ही सभी डिब्बों के बुश चोरी हो गए। पहले कई दिनों तक आपाधापी मची रही, लेकिन लोको वालों ने आरोप से बचने के लिए ट्रेन को वहां से रवाना कर स्टेशन के यार्ड में खड़ा करवा दिया। यहां कैरिज एवं वैगन तथा टी-एक्सआर सेक्शन के कर्मचारियों ने डिब्बों से बुश नदारद देखा तो अफसरों को जानकारी दी, लेकिन यहां के अफसरों ने कार्रवाई की बजाय बचने का रास्ता निकाला। पांच दिनों से इस ट्रेन को बंधुआ रेलवे स्टेशन रनिंग टै्रक पर खड़ा किया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी