स्वास्थ्य केंद्रों पर फिर से शुरू होगी कोरोना जांच

अभियान के लिए बढ़ाई गई स्वास्थ्य टीमें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:08 PM (IST)
स्वास्थ्य केंद्रों पर फिर से शुरू होगी कोरोना जांच
स्वास्थ्य केंद्रों पर फिर से शुरू होगी कोरोना जांच

सुलतानपुर: संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए कोरोना जांच अभियान में तेजी लाई जाएगी। इसके तहत अब फिर से सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर, सीएचसी व पीएचसी पर कोरोना जांच की जाएगी। इसके लिए सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। जिम्मेदारों से हर दिन की जाने वाली जांच का ब्योरा भी भेजने का कहा गया है।

प्रशासन की सतर्कता व संक्रमण रोकने के लिए सुझाए गए निर्देशों के अनुपालन से पहले की अपेक्षा कोरोना के मरीजों की संख्या कम आ रही है। बावजूद इसके कोरोना जांच अभियान को जारी रखकर पॉजिटिव लोगों को खोजने और उन्हें इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भेजने का काम किया जा रहा है। इसके लिए ग्रामीणांचल व शहर में कुल पांच हजार टीमें लगाई गई थीं। ठंड बढ़ने से कोरोना के प्रसार की आशंका के चलते स्वास्थ्य टीमों की संख्या में इजाफा कर दिया गया है। अब ग्रामीणांचल में पांच हजार व शहरी क्षेत्र में ढाई हजार टीमों को लगाया गया है। सीएमओ डॉ धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है, जांच कर संक्रमितों को भीड़ से अलग करने की कोशिश में तेजी लाई जा रही है। टाइटन क्रिकेट क्लब ने 16 रन से जीता मैच

सुलतानपुर: पंत स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को स्वर्गीय गोकरनाथ शुक्ल मेमोरियल जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच खेला गया। जिसमें टाइटन क्रिकेट क्लब ने बढि़या गेंदबाजी करते हुए 16 रनों से ग्लोबल स्टार टीम को हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइटन क्रिकेट क्लब टीम ने 35 ओवर के मैच में 23.4 ओवर में आल आउट 144 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान आदिल ने 42 रनों की पारी खेली। ग्लोबल टीम के गेंदबाज अमर ने चार व समेंद्र ने तीन विकेट हासिल किए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लोबल स्टार की टीम 31.3 ओवर में 128 रनों पर ही ढेर हो गई। बल्लेबाज कुलदीप की तरफ से 56 रनों की पारी खेली गई। टाइटन क्रिकेट क्लब के जावेद ने चार विकेट हासिल कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया। पुरस्कार के लिए मांगा गया आवेदन

सुलतानपुर: खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के आधार पर रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार पाने के लिए शासन की तरफ से आवेदन मांगा गया है। दिव्यांगजन खिलाड़ी लक्ष्मण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला क्रीडा़धिकारी शीला भट्टाचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय, अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेल उपलब्धि के विवरण के सापेक्ष खेल प्रमाण पत्रों को संलग्न करना अनिवार्य है। 10 दिसंबर तक किए जाने वाले इस आवेदन के साथ ही डोप टेस्ट का शपथ पत्र भी लगाया जाना है। आवेदक खिलाड़ी की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी