पुलिस ने किया बैंक लुटेरों की पहचान का दावा

संवादसूत्र, लम्भुआ (सुलतानपुर) : दो दिन पूर्व हरिहरपुर ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े डाका डाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:24 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:24 PM (IST)
पुलिस ने किया बैंक लुटेरों की पहचान का दावा
पुलिस ने किया बैंक लुटेरों की पहचान का दावा

संवादसूत्र, लम्भुआ (सुलतानपुर) : दो दिन पूर्व हरिहरपुर ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े डाका डालने वाले बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं। सूत्रो के अनुसार वारदात को अंजाम देने के पहले डकैत बैंक के पास एक गांव में ही रुके थे। जहां से उन्होंने डकैती का तानाबाना बुना था। घटना में शामिल एक अपराधी क महिला रिश्तेदार से पूछताछ में पुलिस को यह अहम जानकारी मिली है। इलाके के कई गांवों से करीब 15 संदिग्ध उठाए गए हैं। जिनसे सुलतानपुर, अमेठी व प्रतापगढ़ जिलों की पुलिस की संयुक्त टीमें पूछताछ कर रही हैं। लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के श्रीरामपुर चौराहा स्थित बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की हरिहरपुर शाखा में मंगलवार को पांच डकैतों ने धावा बोला था। मैनेजर, कैशियर समेत सभी कर्मियों को मारपीटकर बंधक बना बदमाश करीब साढ़े आठ लाख रुपये लूट ले गए थे। इसके एक दिन पहले ही अमेठी जिले के पीपरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत प्रतापगढ़ व सुलतानपुर जिलों की सीमा के पास स्थित बाबूगंज बाजार में बैंक कर्मियों को गोली मारकर कैश वैन लूटने का प्रयास हुआ था। फैजाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक ने इन दोनों वारदातों का खुलासा करने को तीनों जिलों के कप्तानों को लगाया है। पुलिस ने हरिहरपुर के बगल स्थित एक गांव की महिला को सीसीटीवी फुटेज में कैद बदमाशों की तस्वीरें दिखाई तो उसने डकैतों को पहचान लिया। कड़ाई से पूछने पर उसने पुलिस को बताया कि पांचों बदमाश सोमवार की रात भोजन करने के बाद उसके घर पर रुके थे। एसपी अनुराग वत्स का कहना है कि लुटेरों की पहचान काफी हद तक कर ली गई है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी