वैश्य समाज को पढ़ाया जागरूकता का पाठ

संवादसूत्र, लम्भुआ (सुलतानपुर) : वैश्य समाज को अपने हितों की सुरक्षा के लिए जागरूक होना पड़ेग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 10:51 PM (IST)
वैश्य समाज को पढ़ाया जागरूकता का पाठ
वैश्य समाज को पढ़ाया जागरूकता का पाठ

संवादसूत्र, लम्भुआ (सुलतानपुर) : वैश्य समाज को अपने हितों की सुरक्षा के लिए जागरूक होना पड़ेगा। इसके लिए व्यवसाय के राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र में भागीदारी बढ़ानी पड़ेगी। बिना इसके हित सुरक्षित नहीं रहेगा।कोइरीपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सुधीर कुमार साहू ने यह बातें कहीं। जिला संगठन मंत्री राजकुमार अग्रहरि ने 29 नवंबर को लखनऊ में होने वाले वैश्य व्यापारी मेला में विधान सभा क्षेत्र से हजारों लोगों के पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर सदासुख अग्रहरि, महामंत्री सचिन बरनवाल,बाजार प्रमुख सोनू बरनवाल,सतीश बरनवाल,दिलीप अग्रहरि,पन्ना लाल अग्रहरि, शुभम जायसवाल, बसन्त साहू, जय प्रकाश कसौधन, रत्नेश कसौधन, अनिल कसौधन, नेमचन्द्र, अनिल मोदनवाल, अनिल कसौधन, सर्वेश बरनवाल संदीप कसौधन, अनिल बरनवाल,अनुराग बरनवाल,नवीन जायसवाल, पंकज जायसवाल, अनिल अग्रहरि,राहुल अग्रहरि, स्वामीनाथ अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री सोनू अग्रहरि व जिला संगठन मंत्री राजकुमार अग्रहरि ने की। संचालन विधान सभा अध्यक्ष आशीष बरनवाल ने किया।

chat bot
आपका साथी