गैर हाजिर 18 नोडल अफसरों से जवाब-तलब

सुलतानपुर : लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए ईपीडीएस (इलेक्शन पर्सनल डीप्लायमेंट सिस्टम) पर ऑनलाइ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 11:01 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 11:01 PM (IST)
गैर हाजिर 18 नोडल अफसरों से जवाब-तलब
गैर हाजिर 18 नोडल अफसरों से जवाब-तलब

सुलतानपुर : लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए ईपीडीएस (इलेक्शन पर्सनल डीप्लायमेंट सिस्टम) पर ऑनलाइन डाटा फी¨डग प्रशिक्षण में सोमवार को गैर हाजिर पाए जाने पर 18 नोडल अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीडीओ ने तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। उन्होंने इस बाबत डीडीओ डॉ.डीआर विश्वकर्मा को विशेष निर्देश जारी किया है। साथ ही यह भी कहा है कि तत्काल एनआइसी में उपस्थित होकर यह सभी प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतदान कार्मिकों का विवरण ऑनलाइन डाटा फीड किया कराया जा सके।

---------------

ये रहे अनुपस्थित

विकास भवन सभाकक्ष में प्रशिक्षण के दौरान दूर संचार जिला प्रबंधक, जिला आबकारी अधिकारी, जिला क्रीड़ाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, जिला विकलांग अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, वैज्ञानिक प्रभारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता राजकीय निर्माण निगम, प्रबंधक राज्य कर्मचारी कल्याण निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम, जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित नहीं हुए।

chat bot
आपका साथी