लैब व एंटीजन रिपोर्ट में 72 व्यक्ति मिले कोरोना पाजिटिव

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 552 व्यक्तियों का आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया था। प्राप्त रिपोर्ट में कुल 62 व्यक्तियों में कोविड का लक्षण पाया गया। वहीं स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्रामीणांचल में 1420 व्यक्तियों की एंटीजन जांच की गई थी जिसमें नौ व्यक्तियों को कोरोना से संक्रमित पाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 11:21 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 11:21 PM (IST)
लैब व एंटीजन रिपोर्ट में 72 व्यक्ति मिले कोरोना पाजिटिव
लैब व एंटीजन रिपोर्ट में 72 व्यक्ति मिले कोरोना पाजिटिव

सुलतानपुर : लखनऊ के आइआइटीआर व बलरामपुर अस्पताल से प्राप्त रिपोर्ट में जिले भर में कुल 72 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इन संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। अधिकांश संक्रमितों को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। पूर्व में पॉजिटिव पाए गए 87 मरीज ठीक हो गए, जिन्हें घर भेज दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 552 व्यक्तियों का आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया था। प्राप्त रिपोर्ट में कुल 62 व्यक्तियों में कोविड का लक्षण पाया गया। वहीं स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्रामीणांचल में 1420 व्यक्तियों की एंटीजन जांच की गई थी, जिसमें नौ व्यक्तियों को कोरोना से संक्रमित पाया गया। जिला अस्पताल में की गई ट्रूनेट जांच में एक व्यक्ति में कोविड का लक्षण पाया गया। सीएमओ डा. डीके त्रिपाठी ने बताया कि अब तक कुल 13464 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना की चपेट में आने से 114 लोग अपनी जांच गंवा चुके हैं। सक्रिय केस की संख्या 739 ही रह गई है।

इनसेट -

बारिश ने रोकी टीकाकरण की गति दिन भर हुई बारिश के चलते बुधवार को जिले के 15 सेंटरों पर किए गए कोविड टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने के लिए लोग नहीं पहुंचे। तय किए गए 4620 लोगों के लक्ष्य के मुताबिक मात्र 11.58 फीसद यानि 535 व्यक्तियों को ही टीका लगाया जा सका। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एएन राय ने बताया कि 45 साल से ऊपर के बिना किसी बीमारी से ग्रसित 304 व्यक्तियों को पहला व 85 लोगों को कोविड का दूसरा टीका लगाया गया। 45 साल से ऊपर के बीमार 15 व्यक्तियों को पहली डोज दी गई। दूसरा टीका लगवाने के लिए लोग पहुंचे ही नहीं। वहीं 60 साल से ऊपर के 106 बुजुर्गों को पहला व 25 बुजुर्गों को दूसरी डोज दी गई।

chat bot
आपका साथी