आठ किमी सड़क पर 22 ब्रेकर

संवादसूत्र भदैंया (सुलतानपुर) :बरसात होते ही आठ किलोमीटर लंबी बाइस ब्रेकरों वाली यह सड़क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 11:31 PM (IST)
आठ किमी सड़क पर 22 ब्रेकर
आठ किमी सड़क पर 22 ब्रेकर

संवादसूत्र भदैंया (सुलतानपुर) :बरसात होते ही आठ किलोमीटर लंबी बाइस ब्रेकरों वाली यह सड़क लोगों के लिए खतरा- ए-जान हो गई है । फोरलेन बनने से पहले से ही इस सड़क पर बढ़ी ट्रैफिक व वाहनों की भरमार होने से हादसे भी बढने लगे हैं। पंद्रह दिन पहले सड़क हादसे में जहां दंपती की मौत हो गई थी वहीं तीन दिनों मे ब्रेकरों पर फिसलकर आधा दर्जन लोग चोटिल हो चुके हैं।

हाइवे के निर्माणाधीन होने से भदैया व्लाक मुख्यालय के दोमुहा चौराहे से निकली पखरौली वाया सुलतानपुर की शार्ट कट सड़क का लोग ज्यादा उपयोग कर रहे है । इसके चलते इस सड़क पर ट्रैफिक के दबाव से दुर्घटनाएं भी बढी हैं। पखवारे भर पहले छतौना परऊपुर गांव के पास बाइक व स्कार्पियो की आमने सामने भिड़ंत हो गयी थी। जिसमे बाइक सवार दंपती जवाहरलाल निषाद व उनकी पत्नी सीता देवी की मौत हो गई थी तथा स्कार्पियो सवार चांदा थाने के तातों मुरैनी निवासी शकील, जावेद, नौशाद सहित चार लोग घायल हो गये थे।

इस सड़क पर आठ किलोमीटर के बीच बनाए गये बाइस स्पीड ब्रेकरों से पहले ही हादसे होते थे अब बरसात मे दुर्घटनाएं और बढ गयी हैं। लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। ब्रेकरों के पास ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही हैं। बाइपास के निकट महीने भर के भीतर तीन लोग बाइक से गिरकर घायल हो चुके हैं । परऊपुर के निकट भरखरे निवासी अनिल वर्मा की पत्नी गिरकर चोटिल हो गयी थी । दोमुहां पर सकरसी निवासी मधु ब्रेकर पर बाइक से नीचे गिरकर घायल हुईं थी। स्पीड ब्रेकर व गांव के बीच से गुजरे रास्ते होने से यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं ।

chat bot
आपका साथी