अग्निकांड में बीस घर जलकर राख

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 12:34 AM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 12:34 AM (IST)
अग्निकांड में बीस घर जलकर राख

सुल्तानपुर : गर्मी आते ही शुरू हुआ अग्निकांड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के पुराना सुल्तानपुर व हलियापुर थानाक्षेत्र के कांपा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से 20 घर खाक हो गए। कांपा में दमकल तब पहुंची जब सबकुछ नष्ट हो चुका था। लाखों की संपत्ति इन घटनाओं में राख हो गई।

नगर कोतवाली के पुराना सुल्तानपुर कस्बे में दोपहर बाद कौशर के घर से उठी चिंगारी शोला बन गई। देखते ही देखते पड़ोसी पप्पू, मुनौव्वर अली, उसमान, शकीरा, नौशाद अहमद, छोटकऊ व फैय्याज सहित दस लोगों के घरों को चपेट में ले लिया। गांव में गुहार मची और लोगों ने दमकल को फोन किया। ग्रामीणों के सहयोग से अग्निशमन कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तेज हवा के चलते आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हलियापुर संवादसूत्र के अनुसार, सुबह करीब साढ़े दस बजे कांपा गांव में अंबिका सिंह के घर से उठी चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही देर में पड़ोसी देवबक्स सिंह, पृथ्वी सिंह, छोटेलाल मौर्य, लाल मोहम्मद, साकिर, नन्हूं, किस्मत, मुकीम अहमद व नूर मोहम्मद के घर भी आग की चपेट में आ गए। ग्रामीणों व इलाकाई पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। राजस्व महकमे के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर हुए नुकसान की पड़ताल की। राजस्व निरीक्षक टीएन मिश्र ने बताया कि आग में तकरीबन दो लाख रुपये की संपत्ति व गृहस्थी के सामान नष्ट हुए हैं। जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को प्रेषित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी