दूसरी ग्राम पंचायतों के लिए नजीर बना तरवा का तालाब

जय¨सहपुर: क्षेत्र के बगिया गांव-दियरा सम्पर्क मार्ग पर सड़क किनारे सदरपुर गांव में स्थित तरवा का ताला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 09:31 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 09:31 PM (IST)
दूसरी ग्राम पंचायतों के लिए नजीर बना तरवा का तालाब
दूसरी ग्राम पंचायतों के लिए नजीर बना तरवा का तालाब

जय¨सहपुर: क्षेत्र के बगिया गांव-दियरा सम्पर्क मार्ग पर सड़क किनारे सदरपुर गांव में स्थित तरवा का तालाब तीन गांव मैधन, बगिया गांव और सदरपुर के मवेशियों की हलक की प्यास बुझा रहा है। गर्मी के महीने में जहां तमाम जलाशय सूखे पड़े हैं। वहीं सदरपुर का तरवा का तालाब पानी से लबालब भरा हुआ है। जो अन्य ग्राम पंचायतों के लिए नजीर बना है।

जहां दर्जनों की संख्या में मवेशियों का झुंड प्रतिदिन अपनी प्यास बुझाने पशुपालकों द्वारा लाए जाते हैं। जंगली जानवर व पक्षी भी इस उमस भरी गर्मी में जलाशय के अन्दर कलरव करते दिखाई दे जाते हैं। तालाब में जल संचयन बरसात के पानी से तो होता ही है। साथ ही इसमें बगल से गुजरी शारदा सहायक खण्ड 16 नहर के पानी को भी ग्रामीणों की मदद से आवश्यकता पड़ने पर भरवाया जाता है। जलाशय भरे होने से पशुपालक अपने पशुओं को नहलाते धुलाते हैं। जिससे पशुओं की सेहत बेहतर तो रहती ही है। साथ ही दुधारू जानवरों में दुग्ध उत्पादन भी बढ़ जाता है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि अगर तालाब का सुंदरीकरण हो जाता तो सड़क किनारे स्थित इस तालाब की छटा देखने लायक हो जाती। गर्मी माह में भी तालाब के अन्दर लबालब पानी भरे होने से सड़क से गुजरने वाले राहगीर तालाब की ओर आकर्षित होने से अपने आपको रोक नही पाते। फिलहाल तरवा के तालाब में जल संचयन की उत्तम व्यवस्था होने से क्षेत्र के लोगों में सदरपुर गांव के इस तालाब की चर्चा हमेसा होती रहती है। बीडीओ विनय मिश्र कहते हैं कि ग्राम पंचायत से तालाब की कार्य योजना बनवाकर तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी