शासन को भेजी गई संदिग्ध मशीनों की रिपोर्ट

सुलतानपुर : आपूर्ति अफसर दोषी मिले पेट्रोल पंप संचालकों पर कार्रवाई करने से गुरेज कर रहे हैं। संद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 May 2017 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 20 May 2017 11:41 PM (IST)
शासन को भेजी गई संदिग्ध मशीनों की रिपोर्ट
शासन को भेजी गई संदिग्ध मशीनों की रिपोर्ट

सुलतानपुर : आपूर्ति

अफसर दोषी मिले पेट्रोल पंप संचालकों पर कार्रवाई करने से गुरेज कर रहे हैं। संदिग्ध मशीनों का ब्योरा शासन को रिपोर्ट के तौर पर भेजा गया। शासन से कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश मांगा गया है। जांच अभियान से संचालकों का आपूर्ति विभाग में आना-जाना बढ़ गया है। शासन के निर्देश पर बीते दिनों जिला मुख्यालय समेत तहसीलों में जांच अभियान चलाया गया था। शहर से कई

पेट्रोल पंपों पर मशीनों से छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया था। जिस पर संबंधित मशीनों को सीज कर आपूर्ति विभाग को जांच कराने का निर्देश एसडीएम सदर ने दिया था। कार्रवाई के बजाय आपूर्ति अफसरों ने गेंद उच्चाधिकारियों के पाले में डाल दी है। शासन को संदिग्ध मशीनों की संख्या व कार्रवाई की रिपोर्ट प्रेषित की गई है जिसमें कहा गया है कि इन

मशीनों को जांच के दौरान दुरुस्त नहीं पाया गया। कई में चिप लगाकर घटतौली करने की शिकायत मिली है। वहीं कई पेट्रोल पंपों पर मिलावटखोरी की भी आशंका जताई गई थी। सूत्रों की मानें तो आपूर्ति विभाग ने पंप संचालकों का दबाव बढ़ने से अफसरों ने मामले से दूरी बनाना शुरू कर दिया है।

फिलहाल क्या कार्रवाई की जाए इसके लिए खाद्य आयुक्त के निर्देश का इंतजार है।संदिग्ध व खामियां मिलने की रिपोर्ट खाद्य आयुक्त को भेज दी गई है। वहां से निर्देश मिलने के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जो मशीनें सीज हुई थीं उनकी आख्या भी प्रेषित कर दी गई है।

संजय प्रसाद, डीएसओ।

chat bot
आपका साथी