बिना रजिस्ट्री के ही दूसरे के नाम हो गई दाखिल खारिज

गोंडा : बिना रजिस्ट्री किए ही सरकारी अभिलेखों में भूमिधरी का नाम खारिज करके दूसरे के नाम दाखिल खा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 12:29 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 12:29 AM (IST)
बिना रजिस्ट्री के ही दूसरे के नाम हो गई दाखिल खारिज
बिना रजिस्ट्री के ही दूसरे के नाम हो गई दाखिल खारिज

गोंडा : बिना रजिस्ट्री किए ही सरकारी अभिलेखों में भूमिधरी का नाम खारिज करके दूसरे के नाम दाखिल खारिज कर दिया गया। शिकायत मिलने पर मामले की जांच एसडीएम ने शुरू कर दी है।

क्षेत्र के कुरथा निवासी लालबहादुर ने एसडीएम से की गई शिकायत में कहा कि 17 दिसंबर 2003 को उसके पिता महादेव की मृत्यु हो गई थी। उन्होंने अपने जीवन काल में किसी भी व्यक्ति के पक्ष में कोई बैनामा नहीं किया। इकलौता पुत्र होने की वजह से पिता के नाम दर्ज सभी भूमि की वरासत भी उसके नाम दर्ज हो गई लेकिन पूर्व तहसीलदार, पेशकार व आरके ने कुछ जालसाजों से मिलकर उसके नाम दर्ज भूमि को दूसरे व्यक्ति के नाम से दाखिल खारिज कर दिया। इसकी जानकारी होने पर उसने रजिस्ट्री कार्यालय जाकर मुआयना करवाया। जहां उसके पिता द्वारा कोई भी बैनामा किसी के पक्ष में किया जाना नहीं पाया गया। एसडीएम हरिशंकर लाल शुक्ल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी फाइल तलब की है। उन्होंने बताया कि तहसील में ऐसे 290 मामले सामने आ चुके हैं जिनकी सूची तैयार कराई जा रही है। दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी