बैंक अधिकारियों पर मढ़ा भेदभाव का आरोप

सुलतानपुर : नोटबंदी के बाद से शुरू हुई कैश की किल्लत का बैंक के अधिकारी व कर्मचारी नाजायज फायदा उठा

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 11:02 PM (IST)
बैंक अधिकारियों पर मढ़ा भेदभाव का आरोप

सुलतानपुर : नोटबंदी के बाद से शुरू हुई कैश की किल्लत का बैंक के अधिकारी व कर्मचारी नाजायज फायदा उठा रहे हैं। लोग कतार में सुबह से शाम तक खड़े होकर मायूस लौट जा रहे हैं। वहीं बैंक कर्मी अपने चहेतों व प्रभावशाली लोगों को धीरे से करेंसी उपलब्ध करा रहे हैं। भाकियू जिलाध्यक्ष झिनकू ¨सह ने कहाकि इसके लिए जमकर कमीशन खोरी का खेल चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक को ऊपर से जितना कैश मिलता है उतना लोगों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। कभी-कभी करेंसी का वितरण होता भी है तो दस-बीस लोगों को बांटने के बाद कह दिया जाता है कैश खत्म हो गया। संजय बौद्ध, मनोज ¨सह, अमरजीत उपाध्याय, श्रीपाल मौर्य, सुरेश, सत्यनारायन शर्मा, जैतूनराम ¨वद, रामअवध, भीमराज आदि ने राज्यपाल को पत्र भेजकर जांच कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी