मुआवजा पाए किसान से दबंग ने 'मांगा खर्चा'

सुलतानपुर : फोरलेन का मुआवजा एक ओर जहां किसानों की खुशियों में चार चांद लगा रहा है, वहीं इलाके में म

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 12:05 AM (IST)
मुआवजा पाए किसान से दबंग ने 'मांगा खर्चा'

सुलतानपुर : फोरलेन का मुआवजा एक ओर जहां किसानों की खुशियों में चार चांद लगा रहा है, वहीं इलाके में मुसीबतों का पिटारा भी बनता जा रहा है। अभी पन्नाटिकरी में मुआवजा के चलते किसान की हत्या का प्रकरण उलझा ही है, कि गोपालपुर में मुआवजा राशि से पांच लाख रुपये बतौर कमीशन किसान से मांगने का मामला प्रकाश में आ गया है। पीड़ित ने थाने में शिकायत की इसके बाद एसपी से भी न्याय की गुहार लगाई है। मामला कोतवाली देहात के गोपालपुर गांव का है।

गोपालपुर गांव निवासी कृष्णा वर्मा पत्नी रामरूप की जमीन फोरलेन बाईपास में गयी है। 13 जुलाई को कृष्णा के खाते में एचएफडीसी बैंक में मुआवजे का 12 लाख रूपया आ गया। जो उसके पति की पैतृक जमीन का पैसा है। 17 तारीख को गांव के ही दबंग किस्म के व्यक्ति ने गांव के ही एक व्यक्ति से कृष्णा के पति को गांव से बाहर तालाब पर बुलाया। आरोप है कि दबंग ने कहाकि मैंने तुम्हारा पैसा खाते में भेजवा दिया, अब खर्चा मुझे दे दो। नहीं तो खाते पर रोक लगवा दूंगा और तुमको मरवा दूंगा। इसके बाद से पीड़ित परिवार काफी डरा-सहमा है। 26 अगस्त को कोतवाली देहात व पुलिस कप्तान को तहरीर देकर जानमाल की गुहार लगाई, परंतु अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। देहात कोतवाल एसके मिश्रा ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में है। जांच पड़ताल कराई जा रही है। फिलहाल अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है।

chat bot
आपका साथी