कौशल सीख कर 600 युवा बने हुनरमंद

सुलतानपुर : केंद्र सरकार की दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत शहरी क्षेत्र के छह सौ युवाओं को कौशल का प्

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 12:38 AM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 12:38 AM (IST)
कौशल सीख कर 600 युवा बने हुनरमंद

सुलतानपुर : केंद्र सरकार की दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत शहरी क्षेत्र के छह सौ युवाओं को कौशल का प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया गया। प्रशिक्षुओं को मंगलवार को प्रमाण पत्र बांटा गया। युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अफसरों ने टिप्स दिए। साथ ही अपने आस-पड़ोस के छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को प्रेरित करने की अपील भी की।

शहर के पं.रामनरेश त्रिपाठी सभागार में मंगलवार दोपहर शहर की छह सौ युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत इन प्रशिक्षुओं को गत वर्ष कंप्यूटर और ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण दिलाए गए थे। डूडा के अधिकारियों की निगरानी में प्रशिक्षण के सफल युवाओं को प्रमाण पत्र के लिए चयनित किया गया था। जिनमें 350 युवक व 250 युवतियां शामिल हैं। प्रमाण पत्र वितरण के उपरांत कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ रामयज्ञ मिश्र ने युवाओं को स्वावलंबी बनने के मंत्र दिए। उन्होंने युवाओं को समाज में उदाहरण पेश करने की अपील की। कार्यक्रम में एडीएम वित्त एवं राजस्व इंद्रासन ¨सह, पीओ डूडा अजय शुक्ला, कार्यक्रम प्रबंधक बबिता वैश्य, संदीप ¨सह, जयप्रकाश श्रीवास्तव, कौशल ¨सह, विनय पांडेय, जसमीत कौर, सिराज खान, शिल्पा, सरवर रहमान आदि मौजूद रहे। संचालन विजय विद्रोही ने किया।

chat bot
आपका साथी