बिजली अधिकारियों को किसानों ने बनाया बंधक

सुलतानपुर : बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर गुरुवार को किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया। दरियापुर स्थित

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 09:53 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 09:53 PM (IST)
बिजली अधिकारियों को किसानों ने बनाया बंधक

सुलतानपुर : बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर गुरुवार को किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया। दरियापुर स्थित अधिशासी अभियंता दफ्तर के बाहर भाकियू ने पंचायत लगाई। अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये से प्रदर्शनकारी नाराज हो उठे। किसानों ने दोनों अधिशासी अभियंताओं को बंधक बना लिया और समस्या का निदान तुरंत करने की मांग पर अड़ गए। बवाल बढ़ता देख पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे गए। करीब ढाई घंटे तक मान-मनौव्वल के बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ।

भारतीय किसान यूनियन चौधरी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदयराम वर्मा की अध्यक्षता में अपराह्न करीब ढाई बजे दर्जनों किसान हाइडिल स्थित विद्युत वितरण कार्यालय पहुंच गए। अधिशासी अभियंता दफ्तर के बाहर पंचायत लगाकर प्रदर्शन करने लगे। किसानों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रमाशंकर चौधरी ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली गैरजिम्मेदाराना है। जिसके चलते खराबी दुरुस्त करने में जरूरत से ज्यादा समय लग जाता है। विभाग के बाबू भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जेई व अन्य कर्मी क्षेत्र में खुद बिजली चोरी करवाते हैं। कहा कि 32 जिलों को बिजली आपूर्ति करने वाले जिले के लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं। अधिशासी अभियंता प्रथम राजीव वर्मा व द्वितीय चंद्रजीत प्रसाद ने जब तत्काल समस्या का समाधान करने में असमर्थता जताई तो प्रदर्शनकारी भड़क गए। किसानों ने दोनों अधिकारियों को बंधक बना लिया और प्रशासन के आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। करीब दो घंटे बाद मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट रामचंद्र सरोज पहुंचे, आधे घंटे तक मान-मनौव्वल के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। इस मौके पर लल्लन सिंह, शिव बहादुर वर्मा, मुकेश गौड़, बाबा संदीप श्रीवास्तव, रामनयन तिवारी, कृपाशंकर विश्वकर्मा, संतोष उपाध्याय, रामनरायन तिवारी, मिठाईलाल वर्मा, कुसुम पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी