जीपीएफ भुगतान के लिए शिक्षक बैठे धरने पर

सुलतानपुर : जूनियर हाईस्कूलों के सेवानिवृत्त शिक्षकों के लंबित पड़े जीपीएफ (ग्रेच्युटी प्राविडेंट फंड

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 10:13 PM (IST)
जीपीएफ भुगतान के लिए शिक्षक बैठे धरने पर

सुलतानपुर : जूनियर हाईस्कूलों के सेवानिवृत्त शिक्षकों के लंबित पड़े जीपीएफ (ग्रेच्युटी प्राविडेंट फंड) भुगतान के लिए जूहा शिक्षक संघ ने मंगलवार को लेखा दफ्तर के समक्ष धरना दिया। एक बार फिर अफसरों ने आंदोलनरत शिक्षकों को आश्वासन की घुट्टी पिलाई। कहाकि पंद्रह अगस्त तक भुगतान कर दिया जाएगा और शिक्षकों ने धरना स्थगित करने की घोषणा कर दी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बेसिक जूनियर हाईस्कूलों के सेवानिवृत्त शिक्षकों के लंबित पड़े भुगतान को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की धनपतगंज इकाई के अध्यक्ष रामअकबाल द्विवेदी के संयोजन में वित्त एवं लेखाधिकारी दफ्तर के सामने धरना शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, कृपाशंकर उपाध्याय, हरिपाल वर्मा, कलहू पाल, संजय ¨सह आदि के नेतृत्व में विभिन्न विकास खंडों से आए शिक्षकों ने सभा को संबोधित किया। वक्ताओं ने अधिकारियों के रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहाकि लालफीताशाही प्रदेश सरकार को बदनाम कर रही है। जो भुगतान रिटायर होने के वक्त ही हो जाना चाहिए था, उसके लिए शिक्षक महीनों से भटक रहे हैं। शाम को बीएसए रमेश यादव लेखाधिकारी बीपी श्रीवास्तव के साथ धरनास्थल पर पहुंचे। आंदोलित शिक्षकों से वार्ता की। अफसरों ने कहाकि तीन अगस्त तक धनपतगंज के शिक्षकों का जीपीएफ भुगतान कर दिया जाएगा। अन्य शिक्षकों का भुगतान पंद्रह अगस्त तक होगा। जिन पेंशन पत्रावलियों पर आपत्ति लगी है, उन्हें बुधवार तक मंडल अपर निदेशक कोषागार को प्रेषित कर दी जाएगी। इस पर आंदोलित शिक्षकों ने धरने को स्थगित कर देने का ऐलान कर दिया।

chat bot
आपका साथी