किसानों के हमदर्द थे चौधरी चरण ¨सह

सुलतानपुर : पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण ¨सह 28 वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किए गए। राष्ट्रीय लोक

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 09:52 PM (IST)
किसानों के हमदर्द थे चौधरी चरण ¨सह

सुलतानपुर : पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण ¨सह 28 वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किए गए। राष्ट्रीय लोकदल ने कहा कि यूं तो तमाम नेता किसानों का मसीहा होने का दावा करते हैं, लेकिन सच्चे अर्थों में चौधरी चरण ¨सह किसानों के हमदर्द थे। उन्होंने किसान हित में जो कार्य किए वे मील का पत्थर साबित हुए।

जिलाध्यक्ष बेलाल अहमद के संयोजन व प्रदेश सचिव आगाशाही की अध्यक्षता में शुक्रवार की सुबह चौधरी चरण ¨सह की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि चौधरी साहब जमीदारी प्रथा उन्मूलन, पटवारी प्रथा समाप्त करने और किसानों को अनुदान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सहकारी खेती लागू होने पर रोक लगाई। चकबंदी कानून बनवाया। सामाजिक वानिकी का शुभारंभ कराया और पशु संरक्षण कानून आदि के लिए कार्य किए। जिलाध्यक्ष अहमद ने कहा कि मौजूदा वक्त में किसानों, कामगारों व व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। इसे रालोद कतई बर्दाशत नहीं करेगा। हालात नहीं सुधरे तो कार्यकर्ता शासन-प्रशासन का घेराव करेंगे। नगर अध्यक्ष रवि प्रताप ¨सह ने जिला मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री ¨सह की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की। मुन्ना हाशिमी ने कहा कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए। शानू, सुधीर पांडेय, असलम, इंद्रपाल ¨सह, विजय मुन्ना, मनीष दूबे, अमित जायसवाल, इमामुल, अमित सोनकर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन मनमोहन ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी