भूमि अधिग्रहण बिल मुद्दे पर बीएमपी ने केंद्र सरकार को घेरा

सुलतानपुर : भूमि अधिग्रहण बिल के मुद्दे पर मंगलवार को बहुजन मुक्ति पार्टी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ

By Edited By: Publish:Tue, 19 May 2015 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2015 10:24 PM (IST)
भूमि अधिग्रहण बिल मुद्दे पर बीएमपी ने केंद्र सरकार को घेरा

सुलतानपुर : भूमि अधिग्रहण बिल के मुद्दे पर मंगलवार को बहुजन मुक्ति पार्टी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पहुंचे पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। कहाकि भाजपा सरकार आमजन व किसानों की नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की हितैषी है। उन्हीं के हितार्थ कार्य कर रही हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष मोईद अहमद व पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भास्कर की अगुवाई में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। नगर में जुलूस निकालकर भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध किया। नेताद्वय ने कहाकि भारत सरकार भूमि अधिग्रहण बिल लाकर देश के किसानों एवं खेतिहर मजदूरों को बेरोजगार बनाना चाहती है। उन्हें भूखों मारने एवं आत्म हत्या करने के लिए मजबूर कर रही है। भारत की 73 प्रतिशत जनसंख्या खेती पर आधारित है। केंद्र और राज्य सरकार षडयंत्रकारी नीतियों से उनकी भूमि अधिग्रहण करके एलपीजी (उदारीकरण निजीकरण भूमंडलीकरण), सेज (विशेष आर्थिक परिक्षेत्र), पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट, पार्टनरशिप) के माध्यम से विदेशी कंपनियों को भारत में लाया जा रहा है। किसानों को उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है। विदेशी कंपनियों के हाथ में भारत देश की भूमि को सौंपा जा रहा है। जिसका बहुजन मुक्ति पार्टी पुरजोर विरोधी करेगी। इस मौके पर जिला प्रभारी हौसिला भीम, सिद्धार्थ भीम बौद्ध, रामजीत, गुलाबचंद्र, संतराम, सूरत गौतम, लाल बहादुर, बरसाती आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी