आठ बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा

सुल्तानपुर : बिजली चोरी के खिलाफ महकमे का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। जिले भर में 65 लोगों के कनेक

By Edited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 09:10 PM (IST)
आठ बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा

सुल्तानपुर : बिजली चोरी के खिलाफ महकमे का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। जिले भर में 65 लोगों के कनेक्शन की जांच की गई। जिसमें आठ बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं कूरेभार क्षेत्र के कटका में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंद्रह लोगों ने एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लिया।

बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को दिन भर महकमे के अधिकारियों ने अभियान चलाया। अधिशासी अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि टीम ने जिले भर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 65 लोगों के कनेक्शन की जांच की गई। सोलह बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। जिनमें से नौ लोगों से समन शुल्क वसूला गया और आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि पचीस लोगों ने नए कनेक्शन लिए। छापेमारी के दौरान 68 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। उधर, उपखंड अधिकारी कूरेभार आयुष सिंह के नेतृत्व में कटका बाजार में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंद्रह उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लाभ उठाया। जबकि पंद्रह लोगों को कनेक्शन दिया गया। अवर अभियंता धनपतगंज पीयुष सिंह, केएनआई शोभित सिंह व राजेश यादव की अगुआई में गुप्तारगंज व आसपास के इलाकों में छापेमारी की गई। जांच में छह बिजली चोरी के प्रकरण पकड़ में आए। जिनमें से एक ने समन शुल्क जमा किया व चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

chat bot
आपका साथी