खेलकूद में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

डीएवी पब्लिक स्कूल अनपरा में शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह पुरस्कार दो दिवसीय आयोजित सातवां डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता यूपी परिक्षेत्र दो के सभी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रदान की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 05:52 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 05:52 PM (IST)
खेलकूद में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
खेलकूद में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : डीएवी पब्लिक स्कूल अनपरा में शनिवार को दो दिवसीय आयोजित सातवां डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। यूपी परिक्षेत्र दो के सभी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता में अनपरा डीएवी टीम को खो-खो बालक वर्ग में उपविजेता की ट्राफी प्राप्त हुई। चेस में बालक वर्ग में टीम को उपविजेता की ट्राफी प्राप्त हुई। टेबल टेनिस में छात्रदल एवं छात्रादल को विजेता ट्राफी प्राप्त हुई। बेडमिटन में छात्रा दल विजेता की ट्राफी पाने में सफल रहा। हर्ष कुमार आनंद को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्राप्त हुआ। वॉलीबाल में छात्रा दल को विजेता की ट्राफी प्राप्त हुई। जागृति चौरसिया का चयन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में किया गया। एथलेटिक्स में 200 मी. में नेहा कुमारी ने ब्रांज मेडल तथा 1500 मीटर में सौरभ पाल ने सिल्वर तथा विवक कुमार 200 मी. में ब्रांज मेडल प्राप्त करने में सफल रहे। कबड्डी में छात्रादल उपविजेता रहा। क्रिकेट छात्रदल उपविजेता रहा। विद्यालय के प्राचार्य बीके सिंह ने कहा कि जीवन सतत संघर्ष का नाम है और सफलता एवं असफलता जीवन में आते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी