95 छात्रों को मिला पानी का बोतल

एनसीएल निगाही परियोजना की सृष्टि महिला समिति ने जरूरतमंद बच्चों के बीच पानी का बोतल वितरित किया। परियोजना के समीप स्थित घरौली गांव के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 05:36 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jul 2019 05:36 PM (IST)
95 छात्रों को मिला पानी का बोतल
95 छात्रों को मिला पानी का बोतल

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल निगाही परियोजना की सृष्टि महिला समिति ने 95 छात्रों को बच्चों के बीच पानी का बोतल वितरित किया। परियोजना के समीप स्थित घरौली गांव के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण केंद्र मध्य प्रदेश शासन द्वारा अनाथ बच्चों की शिक्षा हेतु चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सृष्टि महिला समिति की सचिव शशि दुहान ने छात्रों से वार्ता कर उनके शिक्षण स्तर को समझने का प्रयास किया। उन्होंने छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य, साफ-सफाई एवं जीवन में अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर महिला समिति की माधवी मिश्रा, माधवी सिन्हा, कविता मोहन, अलका समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी