121 करोड़ से औड़ी-शक्तिनगर मार्ग की बदलेगी सूरत

लंबे जद्दोजहद के बाद रविवार को औड़ी-शक्तिनगर फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य शुरु हो गया। ओबरा विधायक संजीव गोंड़ ने औड़ी स्थित नेहरु चौक पर भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 05:29 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 09:34 PM (IST)
121 करोड़ से औड़ी-शक्तिनगर मार्ग की बदलेगी सूरत
121 करोड़ से औड़ी-शक्तिनगर मार्ग की बदलेगी सूरत

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : लंबे जद्दोजहद के बाद रविवार को औड़ी-शक्तिनगर फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया। ओबरा विधायक संजीव गोंड़ ने औड़ी स्थित नेहरू चौक पर भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने सड़क निर्माण के लिए आवश्यक कार्य को शुरू किया।

पीडब्ल्यूडी के एई उमेश सिंह ने बताया कि औड़ी से शक्तिनगर के 18 किमी मार्ग को 121 करोड़ रुपये की लागत से फोर लेन किया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने का समय एक वर्ष का रखा गया है, लेकिन निर्माण कार्य करने वाले कंपनी गाबर कांस्ट्रक्शन लिमिटेड ने इसे छह माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। बताया कि सड़क निर्माण का कार्य तीन फेज में कराया जाएगा। रविवार को भूमि पूजन के साथ ही प्रथम फेज का कार्य शुरू कर दिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि प्रथम फेज में छह किमी सड़क को फोरलेन किया जाएगा। इसी तरह अन्य दो फेज का काम होगा। इस मौके पर केसी जैन, अजीत सिंह कंग, बालकेश्वर सिंह, राकेश यादव, पंकज मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, प्रभाशंकर आदि उपस्थित रहे। धूल से मिलेगी निजात

औड़ी से शक्तिनगर मार्ग के फोर लेन होने से स्थानीय लोगों को धूल के मुक्ति मिलेगी। विदित हो कि उक्त मार्ग पर कई परियोजनाएं संचालित हैं, इससे इस मार्ग पर हर समय बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन रहता है। जर्जर सड़क पर बड़े वाहनों के संचालन से धूल के साथ-साथ दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती थी, अब जब मार्ग फोरलेन का हो जाएगा तो निश्चित ही इससे आमजन को राहत मिलेगी। परियोजना एक नजर में

---------------------

कुल लागत : 121 करोड़

कुल दूरी : 18.287

निर्माण समय : एक वर्ष

chat bot
आपका साथी