द्वेष भावना रोकने के लिएसक्रिय होने की जरूरत

विश्व हिदू परिषद बजरंग दल जिला इकाई रेणुकूट की बैठक शनिवार को दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी में हुई। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन करते हुए हिदूवादी संगठनों की मजबूती पर चर्चा करते हुए समाज में द्वेष न फैले इस लिए सभी को सतर्क रहने की नसीहत दी गई। प्रांत प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ने कहा कि संगठन के क्रियाकलापों में सक्रिय होने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 07:22 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 07:22 PM (IST)
द्वेष भावना रोकने के लिएसक्रिय होने की जरूरत
द्वेष भावना रोकने के लिएसक्रिय होने की जरूरत

जागरण संवाददाता, बभनी (सोनभद्र): विश्व हिदू परिषद, बजरंग दल जिला इकाई रेणुकूट की बैठक शनिवार को दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी में हुई।

इसमें प्रांत प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ने कहा कि संगठन के क्रियाकलापों में सक्रिय होने की जरूरत है, ताकि हिदू विरोधी तत्व समाज में द्वेष न फैला सकें सतर्कता बरतें साथ ही संचार एवं संपर्क तकनीक का प्रयोग करते हुए अपने कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहें। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह ने किया एवं संचालन जिला मंत्री जवाहर पांडे ने। इसमें विभाग संगठन मंत्री सतीश पाठक ,संतोष, राजेश, चंदन, हेमंत मिश्र, सतवंत सिंह, दिनदयाल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी