आदेश के बाद भी खुले रहे स्कूल, आक्रोश

जासं, रेणुकूट (सोनभद्र): स्थानीय नगर में शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्कूलों को बंद करने के आदेश के बावजूद तमाम अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खुले रहे, जिसको लेकर अभिभावकों में नाराजगी रही। अभिभावकों का कहना था कि प्रशासन के आदेश के बावजूद स्कूलों को खोला जाना कतई उचित नहीं है। स्कूल खुले होने के कारण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 05:27 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 05:27 PM (IST)
आदेश के बाद भी खुले रहे स्कूल, आक्रोश
आदेश के बाद भी खुले रहे स्कूल, आक्रोश

जासं, रेणुकूट (सोनभद्र): स्थानीय नगर में शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्कूलों को बंद करने के आदेश के बावजूद तमाम अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खुले रहे, जिसको लेकर अभिभावकों में नाराजगी रही। अभिभावकों का कहना था कि प्रशासन के आदेश के बावजूद स्कूलों को खोला जाना कतई उचित नहीं है। स्कूल खुले होने के कारण बच्चों को शनिवार की सुबह भींगते हुए स्कूल जाना पड़ा। पैरंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कई बार देखा गया है कि नगर के कुछ स्कूल प्रशासन के आदेश को धता बताते हुए खुले रहते हैं। जिन्हें किसी का भय नहीं रहता है। इस संबंध में स्कूल संचालकों से अभिभावक पूछते हैं तो उनका कहना होता है कि बंदी का आदेश हम पर लागू नहीं होता है, इसलिए हम विद्यालय बंद नहीं करेंगे। इस बारे में जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें स्कूल खुले होने की जानकारी नहीं है फिर भी अगर स्कूल खुले हुए हैं तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी