12 केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा, 10762 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जागरण संवाददाता सोनभद्र जिले में टीईटी की परीक्षा 23 जनवरी को होगी। इसको लेकर तैयारी ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 06:14 PM (IST)
12 केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा, 10762 परीक्षार्थी होंगे शामिल
12 केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा, 10762 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: जिले में टीईटी की परीक्षा 23 जनवरी को होगी। इसको लेकर तैयारी बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर रणनीति तैयार की गई। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए 12 केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर दो पालियों में 10762 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। जिलाधिकारी टीके शिबु ने तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट व 24 पर्यवेक्षकों की तैनाती की है। साथ ही 12 केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। डीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि परीक्षा में किसी तरह की कोई अड़चन न आए, इसके लिए पहले से ही तैयारी पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी मांगी। निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा का भी इंतजाम किया जाए। उधर जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने बताया कि प्रथम पाली में 12 व द्वितीय पाली में सात केंद्रों पर परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि पहली पाली के लिए राजकीय बालिका डिग्री कालेज छपका, राजकीय बालिका इंटर कालेज राब‌र्ट्सगंज, राजकीय इंजीनियरिग कालेज चुर्क, राजा शारदा महेश इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज, संत जेवियर्स, संत जोसेफ हाईस्कूल राब‌र्ट्सगंज, विध्य कन्या डिग्री कालेज उरमौरा, डीएबी स्कूल चुर्क, जय ज्योति इंटर कालेज चुर्क, जय मां भगवती डिग्री कालेज पुसौली व प्रकाश जीनियस इंटर कालेज राब‌र्ट्सगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी तरह दूसरी पाली में राजकीय बालिका डिग्री कालेज राब‌र्ट्सगंज, राजकीय बालिका इंटर कालेज राब‌र्ट्सगंज, राजकीय इंजीनियरिग कालेज चुर्क, राजा शारदा महेश इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज, विध्य कन्या डिग्री कालेज व डीएवी स्कूल चुर्क को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहली पाली में प्राथमिक स्तर के 6724 परीक्षार्थी सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक परीक्षा देंगे जबकि दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के 4038 परीक्षार्थी 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा देंगे। डीआइओएस ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के लिए एक-एक स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षार्थियों को मुफ्त बस यात्रा, देनी होगी अंकपत्र की प्रमाणित प्रति

इस बार टीईटी की परीक्षा में परीक्षार्थियों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को अंतिम वर्ष के डिग्री या मार्कशीट की प्रधानाचार्य से प्रमाणित छाया प्रति बस कंडक्टर को देना होगा। जिनती जगह से बस पकड़ना होगा, उतनी छाया प्रति देना होगा। इसके अलावा किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश ले लेना होगा। इसके बाद इंट्री किसी भी सूरत में नहीं मिलेगी। यूपी के प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने मंगलवार को जूम ऐप के जरिए डीआईओएस रविशंकर व बीएसए हरिवंश कुमार की ली मीटिग में यह जानकारी दी। इसके अलावा कई अन्य निर्देश भी उन्होंने दिया। डीआइओएस ने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्र में मजिस्ट्रेट तक स्मार्ट फोन नहीं ले जा सकेंगे। यदि परीक्षा के दौरान कोई परीक्षार्थी बाहर जाना चाहता है तो उसे बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। यदि परीक्षार्थी बताता है कि उसकी तबियत नहीं सही है तो उसे एंबुलेंस से सीधे अस्पताल भेजा जाएगा। घर नहीं जाने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी