गेहूं व चावल से बनी ताजिया होगी आकर्षक

जासं सोनभद्र मुस्लिम समुदाय के लोग गमी के पर्व मोहर्रम की तैयारी अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं। इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की शहादत पर मनाए जाने वाले इस पर्व को यादगार बनाने के लिए राब‌र्ट्सगंज की नौजवान वारसी कमेटी ने ताजिया को नया लुक देने में जुटे हुए हैं। उनके द्वारा गेहूं व चावल से ताजिया बनाई जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 06:32 AM (IST)
गेहूं व चावल से बनी ताजिया होगी आकर्षक
गेहूं व चावल से बनी ताजिया होगी आकर्षक

जासं, सोनभद्र : मुस्लिम समुदाय के लोग गम के पर्व मोहर्रम की तैयारी अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं। इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की शहादत पर मनाए जाने वाले इस पर्व को यादगार बनाने के लिए राब‌र्ट्सगंज की नौजवान वारसी कमेटी ने ताजिया को नया लुक देने में जुटे हुए हैं। उनके द्वारा गेहूं व चावल से ताजिया बनाई जा रही है। हमीद नगर में थर्माकोल पर गेहूं व चावल चिपका कर ताजिए को आकर्षण बनाया जा रहा है। इसमें 15 किलो गेहूं व 25 किलो चावल लगाया जाएगा। रिजवान अहमद वारसी, गुड्डा, शहंशाह, रेहान, दाऊद, लकी, राजा, अनस, हमजा, गोलू, शन्नो, शाहिना व बेबी ताजिया को बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं। यह ताजिया नौवीं मोहर्रम यानि सोमवार की रात आठ बजे चौक पर बैठाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी