कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने की बनी रणनीति

तहसील मुख्यालय पर रविवार को कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक गंभीरा प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने देश की वर्तमान हालात के लिए मोदी और योगी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें हर मोर्चे पर नाकाम बताया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 07:58 PM (IST)
कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने की बनी रणनीति
कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने की बनी रणनीति

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : तहसील मुख्यालय पर रविवार को कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक गंभीरा प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। तहसील मुख्यालय पर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए नगर पंचायत के सभी वार्डों में बूथ स्तर पर कमेटी तैयार करने की जिम्मेदारी नवनियुक्त नगर अध्यक्ष इरफान खिलाड़ी को सौंपी गई। ब्लाक अध्यक्ष शब्बीर अंसारी ने सभी न्याय पंचायत स्तर पर बूथ कमेटी गठित कर उसे सक्रिय करने की बात बताई। बैठक के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी एवं दो दशक तक निर्विरोध हथवानी के प्रधान का दायित्व निभाने वाले 108 वर्षीय पूर्व प्रधान शौकत अली के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर अरुण कुमार चौबे, एमयू खान, शारदा पनिका, महेंद्र प्रताप ¨सह, दयाशंकर ¨सह, वेद प्रकाश अग्रहरि, इदरीश अंसारी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन रमाशंकर यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी