जांच टीम से मारपीट करने वाले छह आरोपित गिरफ्तार, छापेमारी

जागरण संवाददाता सोनभद्र राब‌र्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित टोल प्लाजा पर बीते दिनों वा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 12:06 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 12:06 AM (IST)
जांच टीम से मारपीट करने वाले छह आरोपित गिरफ्तार, छापेमारी
जांच टीम से मारपीट करने वाले छह आरोपित गिरफ्तार, छापेमारी

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित टोल प्लाजा पर बीते दिनों वाहन जांच करने वाली टीम से झड़प व मारपीट करने के साथ ही जाम लगाने के मामले में आरोपित बनाए गए छह व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इसके पहले सोमवार की देर रात पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। वाहन पास कराने के मामले में पूर्व में नामजद तीन लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई है। जिला व पुलिस प्रशासन की सख्ती से ओवरलोड व बिना परमिट वाहन पास कराने वालों में खलबली मच गई है।

राब‌र्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तरावां गांव निवासी मनोज कुमार, कूरा गांव निवासी महिपाल यादव, विचपई गांव निवासी कमलेश विश्वकर्मा, डोहरी गांव निवासी मिथिलेश पांडेय, छपका निवासी नवीन शुक्ला व बहेरी गांव निवासी धर्मेंद्र जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी का चालान कर दिया। इसके पहले सोमवार की देर रात इस मामले के एक आरोपित राब‌र्ट्सगंज कोतवाली के परसौना गांव निवासी मारकंडेय सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मारकंडेय के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का भी मामला दर्ज है। बता दें कि बीते दिनों टोल प्लाजा लोढ़ी पर अधिकारियों के टीम रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक ओवरलोड व बिना परमिट वाहनों की जांच कर रही थी। तहसीलदार ओबरा के नेतृत्व में जांच के दौरान वाहन चालकों द्वारा स्थानीय दंबगों के सह पर टोल प्लाजा लोढ़ी से 100 मीटर पहले शक्तिनगर-राब‌र्ट्सगंज मार्ग को जाम कर दिया था। इस दौरान तहसीलदार ओबरा, एआरटीओ, खनन व राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से झड़प के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें सात लोगों के खिलाफ नामजद व अज्ञात कुल 30 लोगों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। ओवरलोड वाहनों का नहीं होगा संचालन

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि जिले में ओवरलोड व बिना परमिट वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। वाहनों को पास कराने के लिए दबाव बनाने वालों की जगह जेल होगी। राजस्व, खनन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ऐसे लोगों को चिहित कर गिरफ्तार करेगी। तीन के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज

राब‌र्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को सिकंदर सिंह पुत्र गुलाब, संदीप सिंह पुत्र स्व. नार सिंह निवासी प्रभापुरम राब‌र्ट्सगंज व कुनाल सिंह पुत्र प्रमोद कुमार निवासी कैथी के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह जानकारी राब‌र्ट्सगंज प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा ने दी है। उन्होंने बताया कि सभी की तरफ से पर्वेक्षण अधिकारी के ऊपर दबाव बनाकर वाहनों को पास कराने का आरोप है।

chat bot
आपका साथी