किसानों को बताए गए वैज्ञानिक खेती के गुर

वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को हुआ। कार्यक्रम के तहत वीडियों कांफ्रेसिग की लाइव स्ट्रीमिग के माध्यम से किसानों को फसल सुरक्षा कृषि तकनीकी महिला स्वावलंबन पोषण सुरक्षा आदि संबंधी विषयों पर चर्चा की गयी। कृषि वैज्ञानिक डा. अनुपम कुमार नेमा फसल अवशेष प्रबंधक डा. शर्मिला राय आईआईएसआर ने कीटों नियंत्रण डा. एचबीसिंह फसल रोग विशेषज्ञ डा. सुगंधा मुंशी जेंडर एक्सपर्ट पि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 07:30 PM (IST)
किसानों को बताए गए वैज्ञानिक खेती के गुर
किसानों को बताए गए वैज्ञानिक खेती के गुर

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को हुआ। कार्यक्रम के तहत वीडियों कांफ्रेसिग की लाइव स्ट्रीमिग के माध्यम से किसानों को फसल सुरक्षा, कृषि तकनीकी, महिला स्वावलंबन, पोषण सुरक्षा आदि संबंधी विषयों पर चर्चा की गयी।

कृषि वैज्ञानिक डा. अनुपम कुमार नेमा, फसल अवशेष प्रबंधक डा. शर्मिला राय, आइआइएसआर ने कीटों नियंत्रण, डा. एचबी सिंह, फसल रोग विशेषज्ञ डा. सुगंधा मुंशी, जेंडर एक्सपर्ट पीयूष एंटोनी आदि वैज्ञानिकों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विस्तृत जानकारियां कृषकों को दी। कृषि निदेशक ने जैविक खेती अपनाने पर बल दिया तथा सभी को संतुलित आहार के महत्व को बताया तथा पीने के लिये स्वच्छ जल उपयोग करने की सलाह दी। कृषक कृषि कार्य में दलहनी एवं तिलहनी खेती का समावेश अधिक से अधिक करें।

कृषि मंत्री सूर्य प्राताप शाही ने वीडियों कांफ्रेसिग के माध्यम से वैज्ञानिकों के द्वारा जो जानकारी किसानों को दी गयी उसको आत्मसात कर किसानों को प्रोत्साहित किया। वीडियों कांफ्रेंसिग कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकास खंडो से सात महिला एवं 16 पुरूष कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिग प्रत्येक ब्लाक के राजकीय कृषि बीज भण्डार तथा न्याय पंचायत स्तर पर ग्रामों में कृषि विभाग के क्षेत्रीय कार्मिक एटीएम, बीटीएम, प्रासहा के द्वारा दिखाया गया इस मौके पर उप कृषि निदेशक डीके गुप्ता, सुनील शर्मा, डा. एके श्रीवास्तव, अपर्णा सिंह, विजय पाल, जर्नादन कटियार, अनिल कुमार वर्मा, रूपेद्र नारायण मिश्र आदि रहे।

chat bot
आपका साथी