सपाजनों ने कोतवाली में दिया धरना

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : पुलिस पर धमकी देने का आरोप लगाते बुधवार की शाम समाजवादी पार्टी क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Oct 2017 09:40 PM (IST) Updated:Wed, 11 Oct 2017 09:40 PM (IST)
सपाजनों ने कोतवाली में दिया धरना
सपाजनों ने कोतवाली में दिया धरना

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : पुलिस पर धमकी देने का आरोप लगाते बुधवार की शाम समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सदर कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए। आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव का उत्पीड़न कर रही है। करीब आधे घंटे तक चले विवाद के बाद सीओ सीटी विवेकानंद तिवारी के आश्वासन के बाद सपा कार्यकर्ता धरने से हटे।

सीओ सीटी ने बताया कि घोरावल थाने में महिला जिला पंचायत सदस्य के पति द्वारा पत्नी व पुत्री को अध्यक्ष द्वारा बहला-फुसला कर अन्यत्र लेकर जाने की शिकायत की गई थी। जिसके क्रम में मौंने अध्यक्ष से उसे वापस घर भेजने की बात कही थी। जिसको लेकर इस तरह का राजनीतिक घटनाक्रम किया गया। उधर दूसरी तरफ सपा पदाधिकारियों व पूर्व विधायकों ने कहा कि पुलिस ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर फर्जी ढंग से अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही जा रही थी।

उन्हें बार-बार फोन कर थाने भी बुलाया जा रहा था, जिस पर सभी कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देने के लिए कोतवाली पहुंचे थे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, रमेश चंद्र दुबे, राम निहोर यादव, श्याम बिहारी यादव, हिदायतउल्ला खां आदि रहे।

chat bot
आपका साथी