ईवीएम, वीवीपैट के प्रचार के लिए बना रोस्टर

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मद्देनजर ईवीएम व वीवीपैट का जन सामान्य में व्यापक प्रचार-प्रसार समुचित प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन एवं जागरूकता मोबाइल वैन के माध्यम से कराने के रोस्टर को आगे बढ़ाया है। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एलइडी वैन द्वारा पांच अप्रैल को विधान सभा ओबरा के मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय डिबुलगंज लोझरा तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय औराडाड स्थित ग्राम डिबुलगंज में प्रचार प्रसार किया जायेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:59 PM (IST)
ईवीएम, वीवीपैट के प्रचार के लिए बना रोस्टर
ईवीएम, वीवीपैट के प्रचार के लिए बना रोस्टर

जासं, सोनभद्र : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मद्देनजर ईवीएम व वीवीपैट का जन सामान्य में व्यापक प्रचार-प्रसार, समुचित प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन एवं जागरूकता मोबाइल वैन के माध्यम से कराने के रोस्टर को आगे बढ़ाया है। जिलाधिकारी ने बताया कि एलइडी वैन द्वारा पांच अप्रैल को विधानसभा ओबरा के मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय डिबुलगंज, लोझरा तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय औराडाड स्थित ग्राम डिबुलगंज में प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसी प्रकार छह अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय बडहरा टोला, खजुरा, मेडरदह, जोगेंद्रा, औराडाड़ अनपरा द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय रणहोर में स्थापित मतदान केंद्रों पर, सात अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय कौवानाला, रेहटा, राजकीय इंटर कालेज अनपरा, विद्युत परियोजना जूनियर हाईस्कूल अनपरा, उच्च प्राथमिक औराडाड़ स्कूल में स्थापित मतदान केन्द्रों, आठ अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय पिपरी, बेलवादह, मकरा, सेन्दूर व राजकीय इंटर कालेज पिपरी में एलईडी वैन द्वारा प्रचार-प्रसार होगा।

chat bot
आपका साथी