मतदान केंद्रों पर मुकम्मल करें प्रबंध , लापरवाही पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता सोनभद्र अफसरों की टीम ने बुधवार को विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 08:18 PM (IST)
मतदान केंद्रों पर मुकम्मल करें प्रबंध , लापरवाही पर कार्रवाई
मतदान केंद्रों पर मुकम्मल करें प्रबंध , लापरवाही पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : अफसरों की टीम ने बुधवार को विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। लोगों से निर्भय होकर मताधिकार करने की अपील की। मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारी के ²ष्टिगत आवश्यक भौतिक सुविधाओं की स्थिति, वेबकास्टिग के लिए आवश्यक सुविधाएं, वोटिग प्रतिशत बढ़ाने के लिए की गई कार्रवाई, क्रिटिकल और वनरेबल बूथों पर की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर मुकम्मल सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। मतदान से जुड़े कार्यो में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

जिलाधिकारी टीके शिबु के निर्देशन में उप जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसरों ने मतदान केंद्रों की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। एसडीएम घोरावल घोरावल रमेश कुमार ने विधानसभा के मतदान केंद्रों पांडेयपोखर, रानीतारा, बारी महेवा, पतेरी, घेवरी, एलाही, खैराही, बसवा निस्फ, करकी, पापी , केकराही, गौरी निस्फ, परसौना, बगही, मदार का जायजा लिया। रूट और कम्युनिकेशन प्लान के साथ ही पोस्टल बैलट के लिए फार्म 12डी, कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा की।

बीएलओ की उपस्थिति में समीक्षा की गई। इसी तरह ओबरा विधानसभा क्षेत्र में उप जिलाधिकारी जैनेंद्र सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरदह, जय ज्योति इंटर कालेज आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। पंचायत अधिकारी व अन्य को मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उपस्थित लोगों से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया। कहा कि पंचायत के अधिकारी लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित भी करें। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी दुद्धी प्रमोद कुमार तिवारी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की। राजकीय पालिटेक्निक कालेज का लिया जायजा

जिलाधिकारी टीके शिबु ने गुरुवार को पोलिग पार्टी रवाना स्थल राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ को पोलिग पार्टी रवाना स्थल पर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि स्थल का एक मैप तैयार कर लिया जाय, उसके अनुसार सारी कार्ययोजनाएं क्रियान्वित की जायं।

जमीन के समलीकरण का कार्य भी करा लिया जाय, जिससे पोलिग पार्टी रवाना स्थल पर आने जाने वाले वाहनों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ें। मतगणना स्थल के आस-पास अतिक्रमण हटाने के लिए उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया।

chat bot
आपका साथी