पूर्वांचल की बदहाली पर सरकार से मांगेंगे जवाब

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: वाराणसी में 20 जून को आयोजित जवाब दो रैली के मद्देनजर भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने सोनभद्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 09:05 PM (IST)
पूर्वांचल की बदहाली पर सरकार से मांगेंगे जवाब
पूर्वांचल की बदहाली पर सरकार से मांगेंगे जवाब

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: वाराणसी में 20 जून को आयोजित जवाब दो रैली के मद्देनजर भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने सोनभद्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा की। बुधवार को राब‌र्ट्सगंज नगर के पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा ने विकास व बदलाव का वायदा किया था।

इस उम्मीद में पूर्वांचल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी को अपना प्रतिनिधि भी चुना। इसके बाद भी पूर्वांचल आज भी बदहाली के दौर से गुजर रहा है। श्री यादव ने आरोप लगाया कि मीरजापुर, सोनभद्र व चंदौली के पहाड़ी क्षेत्र में खनन माफिया खुलेआम अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। इस मौके पर राज्य स्थाई समिति के सदस्य शशिकांत कुशवाहा, जिला सचिव शंकर कोल, मोहम्मद कलीम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी