रसोई गैस के दाम में मनमानी वसूली

जासं दुद्धी (सोनभद्र) वैश्विक महामारी के दौर से जूझ रहे बेरोजगार दुरूह क्षेत्र के ग्रामीणों से रसोई गैस सिलेंडर के दाम में मनमानी वसूली करने का आरोप लिलासी क्षेत्र के ग्रामीणों ने लगाया है7

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 May 2020 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 05 May 2020 04:59 PM (IST)
रसोई गैस के दाम में  मनमानी वसूली
रसोई गैस के दाम में मनमानी वसूली

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : वैश्विक महामारी के दौर से जूझ रहे बेरोजगार दुरूह क्षेत्र के ग्रामीणों से रसोई गैस सिलेंडर के दाम में मनमानी वसूली करने का आरोप लिलासी क्षेत्र के ग्रामीणों ने लगाया है। म्योरपुर क्षेत्र के , इंडेन गैस एजेंसी के कर्मियों पर उज्ज्वला कनेक्शन धारी महिला समुद्री पत्नी महादेव निवासी चागा ने आरोप लगाया कि उससे गैस के माहभर पूर्व के दाम ?830 वसूला गया, जबकि वर्तमान समय में गैस का दाम ?610  है। एजेंसी कर्मी में उस कृत्य की कुदरी में ग्रामीणों ने विरोध करते हुए संचालक से इसकी शिकायत की। इस संचालक द्वारा ग्रामीणों को जबाव दिया गया कि नए मूल्य पर गैस देना संभव नहीं है। जिसे लेना है, उसे पुराना रेट ही देने की बात कहते हुए फोन काट दिया गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए आरोपित संचालक के विरुद्ध कारवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी