बच्चों ने किया रामलीला का मंचन

सनबीम स्कूल राब‌र्ट्सगंज में सोमवार को नवरात्र के मौके पर बच्चों द्वारा जहां नौ-दुर्गा की आराधना की गई वहीं रामलीला का जीवंत मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक मुकेश ¨सह, संदीप चौरसिया, रितेश चौरसिया,

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 09:34 PM (IST)
बच्चों ने किया रामलीला का मंचन
बच्चों ने किया रामलीला का मंचन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : सनबीम स्कूल राब‌र्ट्सगंज में सोमवार को नवरात्र के मौके पर बच्चों द्वारा जहां नौ-दुर्गा की आराधना की गई वहीं रामलीला का मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक मुकेश ¨सह, संदीप चौरसिया, रितेश चौरसिया, आरती ¨सह, दिव्या चौरसिया, शालिनी चौरसिया आदि द्वारा गायत्री महामंत्रोच्चार के साथ किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यापिका रंजना ¨सह ने वृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रथम चरण में नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के बच्चों द्वारा श्रीराम की बाललीला का मनोहारी मंचन किया गया। याशिका, तृषा, काष्वी, पुंज, गुरुभजन, रुद्रांश, आयुष्मान दुबे आदि बच्चों ने अपने सहज अभिनय से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा डांडिया की मनोरम प्रस्तुति की गई। अध्यापिका ऋचा पाण्डेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका रंजना ¨सह, एकता व आलोक ¨सह ने किया। आयोजन में राहुल नंदन, विनित नंदन, अतहर अली, लक्ष्मीकांत, मुकेश चौधरी, सरोज ¨सह, नेहा मालवीया, स्वाति यादव आदि का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी